• img-fluid

    ईसाई मिशनरी स्कूल में राखियां उतरवाकर डस्टबिन में फेंका, मचा बवाल

  • August 13, 2022

    मेंगलुरु। भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन (Rakshabandhan festival of brother and sister) का त्‍योहार पूरे देश में हर्षोल्‍लास (cheers) के साथ मनाया गया, जबकि कर्नाटक के मंगलूरु में एक ईसाई मिशनरी स्कूल के राखी को कूड़ेदान में फैंकने की घटना के बाद विवाद पैदा हो गया। अभिभावकों ने कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं के साथ परिसर में धावा बोल दिया और इस कार्रवाई पर सवाल उठाया। यह घटना शुक्रवार को कटिपल्ला स्थित इन्फेंट मैरी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए स्कूल पहुंची।

    कर्नाटक के मेंगलुरु में एक ईसाई मिशनरी स्कूल में कुछ छात्रों को रक्षाबंधन की राखियों को कथित तौर पर उतारने और उन्हें कूड़ेदान में फेंकने के लिए मजबूर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना के बाद कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ कुछ छात्रों के अभिभावकों ने शुक्रवार को कटिपल्ला में इन्फैंट मैरी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
    नाराज अभिभावकों ने सवाल किया कि ‘फ्रेंडशिप डे’ पर स्कूल को कोई आपत्ति नहीं है तो ‘रक्षाबंधन’ की राखी पहनने की अनुमति देने में क्या हर्ज है।



    इस पूरे मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ‘वंदनीय’ संतोष लोबो ने नाराज अभिभावकों से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह हमेशा से ही ‘रक्षाबंधन’ पर्व का स्वागत करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह एक अच्छी परंपरा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘रक्षाबंधन एक अच्छी परंपरा है। केरल में हिंदू भाई मेरी कलाई पर राखी बांधते थे। मैं यहां नया हूं, मैं अभी दो महीने पहले आया हूं। छह साल तक मैं केरल में अपनी कलाई पर राखी बांधता था। लोबो ने अभिभावकों और हिंदू कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि स्कूल अपने परिसर में रक्षाबंधन मनाने पर रोक नहीं लगाएगा।’

    लोबो ने आगे कहा कि ‘मैं उन बच्चों को बुलाकर बताऊंगा कि स्कूल में राखी बांधने में कोई दिक्कत नहीं है। लोबो ने कहा कि मेरे ध्यान में लाए बिना, यह घटना हुई. गुरुवार को रात 9 बजे एक पुलिस अधिकारी आए और उन्होंने मुझे बताया कि ऐसी एक घटना स्कूल में हुई है। मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि हम एक समरसता पूर्ण समाज में रहते हैं। हमें अन्य धर्मों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं को स्कूल प्रोत्साहित नहीं करता है।

    Share:

    महिदपुर में भूकंप के झटके

    Sat Aug 13 , 2022
    महिदपुर। मध्यप्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) जिले के महिदपुर के ग्राम जगोटी,बरखेड़ी सहित आसपास के गांवों में भूमि के अंदरूनी भाग में हलचल और हलके भूकंप (EarthQuake) जैसे झटके लगे हैं, जिसके कारण डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल गए। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि  सुबह 8 बजे से अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved