इंदौर (Indore)। इंदौर जीपीओ में राखियों की बुकिंग हेतु स्पेशल काउंटर काउंटर नंबर 6 एवं 11 की व्यवस्था की गई है। राखियां, हल्दी, कुमकुम, अक्षत एवं पैकिंग के लिए लिफाफा की उपलब्धता के लिए स्पेशल राखी शॉपी का उद्घाटन प्रीति अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र ने किया। इसके लिए धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन और सैनिकों के लिए 56 एपीओ, 99 एपीओ के लिए 7 लेटर बॉक्स इंदौर जीपीओ के गेट पर लगाए है। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग दिनेश कुमार डोंगरे, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर इंदौर जीपीओ श्रीनिवास जोशी सहित समस्त जीपीओ स्टाफ उपस्थित रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved