• img-fluid

    आखिरकार सामने आया राखी सावंत का पति, बिग बॉस में हुई एंट्री

  • November 26, 2021

    नई दिल्ली। 2019 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (drama queen rakhi sawant) ने फैंस को तब हैरान किया था जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (share wedding photos on social media) की थीं. राखी सावंत(rakhi sawant) की इन वेडिंग फोटोज (wedding photos) में सबसे खास बात ये थी कि उनके पति का चेहरा नहीं दिखाया गया था. शादी की रस्म निभाते हुए एक फोटो में रितेश (Ritesh) का सिर्फ हाथ नजर आया था. राखी सावंत(rakhi sawant) के दूल्हे का चेहरा नहीं दिखने की वजह से एक्ट्रेस की शादी पर सवाल खड़े हो गए थे. राखी सावंत(rakhi sawant) की शादी को लोगों ने फर्जी और ड्रामा बताया.
    आज 2 साल बाद भी कई लोग राखी की शादी को बस पब्लिसिटी स्टंट ही मानते हैं. लेकिन लोगों का इंतजार खत्म करते हुए रितेश (Ritesh) दुनिया के सामने आने वाले हैं. रितेश (Ritesh)की बिग बॉस हाउस (Big Boss House) में राखी सावंत(rakhi sawant) के साथ एंट्री होने वाली है. जबसे राखी और रितेश (Ritesh) के बीबी15 में जाने की खबरें सामने आई हैं फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए रितेश से झलक दिखा दे. जी हां, बीबी15 में रितेश की एंट्री हो चुकी है. लाइव फीड में एक शख्स को देखा गया जो अनजाना चेहरा है. इस शख्स को बीबी फैंस रितेश मान रहे हैं.



    बीबी फैनक्लब पर ये स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसे रितेश बताया जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई एंट्री करेंगी. राखी के साथ प्रोमो में उनके पति की भी एंट्री दिखाई गई है. घर में रितेश सेहरा् बांधकर एंट्री ले रहे हैं. राखी हाथ में पूजा की थाल लिए रितेश का बीबी हाउस में स्वागत करती दिखीं. राखी ने पति की पूजा की फिर उनके पैर भी छुए. राखी और रितेश के आने से घर में बड़ा तहलका मचने वाला है.
    राखी सावंत ने बीबी 14 में भी एंट्री की थी. शो में राखी सावंत कई मौकों पर अपने पति रितेश को याद करती दिखी थीं. राखी सावंत और उनके पति रितेश की स्क्रीन पर केमिस्ट्री देखना मजेदार रहेगा. वहीं जो लोग आज तक राखी की शादी को फेक बताते थे, उनके भी मुंह बंद हो जाएंगे. सीजन 14 में राखी गिरती टीआरपी को बूस्ट करने आई थीं. इस बार भी राखी सीजन 15 की टीआरपी बढ़ाने और बोरिंग शो को अप करने आई हैं.

    Share:

    Indian Forest Research Center में 11 IFS अधिकारी कोरोना संक्रमित

    Fri Nov 26 , 2021
    देहरादून। देश में अभी पूरी तरह से कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। यही वजह है सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर इनके केसों में बढ़ोत्‍तरी होने लगी है। यह बीमारी छोटा हो या बड़ा इसकी चपेट में सभी आ रहे हैं। अब भारतीय वन अनुसंधान केंद्र (Indian Forest Research Center) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved