img-fluid

राखी सावंत पाकिस्तान के डोडी खान से करेंगी शादी, बोली- हम दुबई में बस जाएंगे’

January 28, 2025

मुंबई। बॉलीबुड की ड्रामा क्‍वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने कथित प्रेमी डोडी खान (Dodi khan) के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह पाकिस्तान में शादी और इंडिया में रिसेप्शन करना चाहती हैं।

पाकिस्तान गई थीं राखी?
राखी सावंत ने दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि वह पाकिस्तान गई थीं। उन्होंने कहा, “मेरे पास पाकिस्तान से रिश्ते आ रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई थी तब उन्होंने मेरी हालत देखी थी। उन्होंने देखा था कि मुझे मेरी पिछली शादियों में कितना परेशान किया गया।”

भारत-पाक के रिश्तों पर बोलीं राखी
इसके बाद, राखी को भारत-पाक के रिश्तों के बारे में बताया गया। राखी ने दुबई और अमेरिका जैसी जगहों पर बसे भारतीयों और पाकिस्तानियों का उदाहरण दिए। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि इस तरह के मिलन से दोनों देशों के बीच शांति बढ़ेगी।



‘हम दुबई में बस जाएंगे’
राखी बोलीं, “भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं। वहां मेरे बहुत फैंस हैं।” इसके बाद, राखी ने अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की। राखी ने कहा, “हमारी इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ पाकिस्तान में शादी होगी। रिसेप्शन भारत में होगा और हम अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे। फिर हम दुबई में बस जाएंगे।”

कौन है पाकिस्तान का डोडी खान?
डोडी खान पाकिस्तानी हैं। वह पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं। डोडी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर राखी के लिए कई वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

Share:

उत्तराखंड में लागू यूसीसी को हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देगी जमीयत

Tue Jan 28 , 2025
देवबंद(सहारनपुर)। उत्तराखंड (Uttarakhand) में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद (Jamiat Ulama-e-Hind) ने फैसले को नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि ऐसा करके न केवल नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved