• img-fluid

    Rakhi Sawant कर रही थीं कॉन्डम का प्रचार, एक शख्स ने पूछा- यूज कैसे करते हैं?

  • July 13, 2021

    नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से बाहर आने के बाद भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मस्ती खत्म नहीं हुई है. वो आज भी उसी मूड में नजर आती हैं. राखी सावंत का अंदाज फैंस को खूब हंसाता है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. राखी इस वीडियो में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो में राखी कॉन्डम का प्रचार करती दिख रही हैं, वो भी बड़े फनी अंदाज में.

    राखी बन गईं इंटरनेशनल मॉडल
    सोशल मीडिया पर छाए राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी हाथ में कॉन्डम का पैकेट पकड़े नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर के जिम वाले कपड़े पहने हुए हैं. वो कह रही हैं, ‘दुबई का माल है क्या, ओह! मैं इंटरनेशनल मॉडल बन गई. या हबीबी या हबीबी, लेजा कभी भी….’ राखी के इतना बोलते ही भीड़ में से एक शख्स ने उनसे भद्दा सवाल पूछा. शख्स ने कहा कि इसे यूज कैसे करेंगे?


    राखी ने दिया समझदारी से जवाब
    राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बड़ी ही समझदारी से उस शख्स की बात को ह्यूमर में लेते हुए कहा, ‘मुझे क्या पता, मैं कौन सा लड़का हूं. मेरा जिंदगी में न कोई बॉयफ्रेंड है न कोई ओर. मै तो मॉडल हूं दोस्तो.’ ये कहते हुए राखी ने जिसका पैकेट था उसे लौटा दिया. राखी का जवाब सुनकर सभी दोबारा हंसने लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को राखी की हाजिर जवाबी पसंद आ रही है. वीडियो पर भी फैंस कमेंट कर के राखी की फनी साइड की खूब तारीफ कर रहे हैं.

    बीते दिनों रिलीज हुआ राखी सावंत का गाना
    बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से बाहर आने के बाद से लगातार राखी सावंत (Rakhi Sawant) सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो जब भी कहीं स्पॉट की जाती हैं तो लोगों को फनी अंदाज में खूब हंसाती हैं. हाल ही में राखी का नया गाना भी रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं, ‘मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री…’ गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है. आए दिन राखी अपना गाना प्रमोट करती रहती हैं.

    Share:

    पपीता खाने से मिलतें हैं कमाल के फायदें, लेकिन इन लोंगो पपीता का नही करना चाहिए सेवन

    Tue Jul 13 , 2021
    कहा जाता है कि पपीता को सुबह खाली पेट खाना चाहिए। अपने दिन की शुरुआत पपीता खाने से करना न सिर्फ आपके पाचन स्वास्थ्य (Health) के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे आपको कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि फल हमारे शरीर के लिए स्वास्थ्यप्रद भोजन हैं, लेकिन क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved