• img-fluid

    राखी सावंत ने शरीर पर बांधे बर्तन, की ऐसी हरकत तो होने लगी सोशल मीडिया पर ट्रोल

  • March 19, 2022

    मुंबई। मनोरंजन की दुनिया में ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिनका नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कई सवाल उठने लगते हैं. राखी का नाम आते ही यह तय हो जाता है कि अब जरूर कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी ना होगा. जी हां! आज हम आपको राखी का जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप या तो सिर पकड़ लेंगे या फिर पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे.
    इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Funny Video) का हुलिया कुछ निराला बना हुआ है. उन्होंने किचन के बर्तन उठाकर अपने शरीर पर जगह-जगह बांधे हुए हैं. उनके सिर पर कढ़ाई है, हाथों में करछुल और छारा है, कमर पर ग्रिडर लटका हुआ है और चेस्ट पर दो डब्बे बंधे हुए हैं. उनका ये रूप देखते ही लोगों की हंसी नहीं रुक रही.


    इस के शुरू होते ही राखी सावंत कहती हैं कि चलिए आज आपको बेले डांस सिचााते हैं. इसके बाद वह अपने हाथों के करछुल से शरीर पर बंधे बाकी बर्तन बजाने लगती हैं. राखी को भी ये वीडियो बनाते हुए हंसी आ रही हैं. मतलब वह भी अपने इस पागलपन को एंजॉय कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक बर्तन पीछे भी लटकाया हुआ है. इस विडियो को वूंपला नाम के पेज ने शेयर किया है. जो अब काफी वायरल हो रहा है.
    इस वीडियो को देखकर शायद ही कोई ऐसा हो रिएक्शन ना दे. तो यहां कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने राखी की इस अदा पर ठहाके लगाए हैं. कई ने उन्हें असली ड्रामा क्वीन बताया है तो कुछ उन्हें सबसे हाई एनर्जी वाली सेलेब्रिटी बता रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है.

    Share:

    पंजाब : भगवंत मान की कैबिनेट में एससी के 4 मंत्री, महिला केवल 1, बड़ा उलटफेर करने वालों को जगह नहीं

    Sat Mar 19 , 2022
    चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी (Aap) ने शुक्रवार को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के मंत्रिमंडल (cabinet) में 10 मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) में बादल पिता-पुत्र, चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved