img-fluid

आदिल के घर पहुंच ताला तोड़ने लगीं राखी सावंत, अभिनेत्री बोली उसकी वजह से मेरी मां मर गई….

February 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Bollywood actress Rakhi Sawant) अपनी निजी जिंदगी की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सावंत आए दिन अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बारे में नए-नए खुलासे करती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। राखी सावंत पपराजी के साथ आदिल खान दुर्रानी के मैसूर स्थित घर पहुंची। उन्होंने, पड़ोसियों से बात की। इतना ही नहीं, अभिनेत्री (Actress) ने आदिल के घर का ताला तक तोड़ने की कोशिश की।


पड़ोसियों को बताया अपना ये नाम
रिपोर्ट के मुताबिक, राखी अपने सास-ससुर से मिलने उनके मैसूर स्थित घर गई थीं। लेकिन, एक्ट्रेस की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। टेलीटॉक इंडिया द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में, राखी आदिल के मैसूर स्थित घर का ताला तोड़ती नजर आईं। राखी ने पड़ोसियों को आदिल के बारे में चौंका देने वाली बातें बताईं। अभिनेत्री ने कहा कि आदिल की वजह से ही उनकी मां का निधन हो गया। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने पड़ोसियों को अपना परिचय राखी सावंत फातिमा के रूप में दिया।

फूट-फूटकर रोईं राखी
पड़ोसियों ने खुलासा किया कि आदिल की मां किसी से भी बात नहीं करती हैं। कुछ महिलाओं ने कहा कि आदिल एक अच्छा लड़का है, लेकिन राखी ने उन्हें बताया कि आदिल ने उनके साथ बहुत बुरा किया है। इस वीडियो के साथ ही राखी का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी के ड्राइवर होने की बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह दावा करती हैं कि आदिल ने उन्हें उसके इकोनॉमिकल बैकग्राउंड के बारे में गलत जानकारी दी थी।

Share:

अब तीन मकानों की बाधाओं ने रोका जवाहर मार्ग की नई सडक़ का काम

Fri Feb 24 , 2023
दर्जनभर मकानों के हिस्से हटाए निगमायुक्त ने 15 दिनों में सारा काम पूरा करने के दिए थे निर्देश इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से यातायात (Traffic) का दबाव कम करने के लिए निगम (Corporation) ने चंद्रभागा (Chandrabhaga) तक नई सडक़ का काम शुरू किया था। प्रोजेक्ट (Project) काफी धीमी गति से चलता रहा, जिसके कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved