बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में मौजूद सदस्य इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के जूली अवतार से काफी परेशान हैं। हाल ही में, राखी सांवत ने जब जूली बनकर घर में तांडव मचाया, सभी घरवाले खासकर राहुल महाजन (Rahul Mahajan) उनके इस अवतार से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने राखी को खुला चैलेंज दे दिया।
View this post on Instagram
बता दें कि राखी ने जूली अवतार में राहुल महाजन के कपड़े भी फाड़ दिए, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. लेकिन, सिर्फ जूली की आत्मा वाले कॉन्सेप्ट से ही नहीं, राखी सांवत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में शो में अपनी पास्ट लाइफ को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए, जिससे सुनने के बाद दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं।
राखी ने अब राहुल वैद्य के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राखी, राहुल से बात करते हुए उन्हें अपने शरीर के घाव दिखाती हैं और कहती हैं- ‘ये देख मेरे टांके. मेरे मामा मुझे बचपन में बहुत मारते थे। अब वह जिंदा नहीं हैं। हमें बालकनी में खड़े होने तक की इजाजत नहीं थी ना ही वैक्सिंग, आईब्रो कराने दिया जाता था. पता नहीं कैसे लोग थे।
इस पर राहुल, राखी से पूछते हैं कि क्या उनके मामा और पापा दोनों ही उन्हें मारते थे? उनकी मां उनका विरोध क्यों नहीं करती थीं? इस पर राखी कहती हैं कि उनकी मां को ही नहीं घर की किसी भी औरत को इस मामले में बोलने की इजाजत नहीं थी. घर की औरतों को बोलने की इजाजत ही नहीं थी. लेकिन, अब चीजें बदल चुकी हैं.
मेरे कई रिश्ते आए, लेकिन सब चले गए क्योंकि मैं एक डांसर थी। यह कहते ही राखी सांवत रोने लगीं और कहा कि क्योंकि हम बॉलीवुड में हैं, डांसर हैं, इसलिए लोग हमें जज करते हैं। लोग हमें कैरेक्टरलेस समझते हैं। बॉलीवुड में होना गुनाह है क्या? डांसर होना गुनाह है क्या? यही नहीं, हाल ही में राखी, राहुल महाजन से बात करते हुए कहती दिखी थीं कि वह 2 साल से अपने पति से नहीं मिली हैं। वह खुद को बहुत अकेला महसूस करती हैं क्योंकि घर-परिवार की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved