img-fluid

Rakhi Sawant ने किया धर्म परिवर्तन, आदिल खान से शादी के लिए कबूला इस्लाम और रखा नया नाम

January 13, 2023

मुंबई। राखी सांवत और आदिल खान की शादी की फोटोज (Rakhi Sawant and Adil Khan Wedding Photos) ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत अब एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। राखी सावंत ने अब अचानक आदिल खान के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इसके साथ ही आदिल से शादी के लिए राखी सावंत ने अपना धर्म और नाम दोनों बदल दिए हैं।

वहीं दूसरी ओर आदिल खान ने इस फोटोज को झूठा बताते हुए राखी सावंत के साथ अपनी शादी को फेक करार दे दिया है। राखी सांवत ने इस फोटोज को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, हालांकि आदिल खान के कहने पर राखी ने अपनी शादी को दुनिया से झुपा कर रखा था। अब उन्होंने अपनी शादी और धर्म परिवर्तन की खबर पर पुष्टि की है।


राखी सावंत ने कबूला इस्लाम
आदिल खान के साथ शादी के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, ‘हमने करीब 7 महीने पहले इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई थी। यही वो वजह थी कि मैंने अपना धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया।’ इसके साथ ही राखी सावंत ने बताया कि उन्होंंने एक नया इस्लामिक नाम भी रखा है जो फातिमा है। राखी सावंत के धर्मपरिवर्तन की खबरों के बीच अब सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है, जिसमें कई लोग इस्लाम कबूलने के लिए राखी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

राखी सावंत से नाराज हो गए आदिल
इस बीच आदिल खान के बारे में बात करते हुए, ‘उसने मुझसे मना किया था कि अभी अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताना है, इसकी वजह उसने अपनी बहन की शादी बताई थी। अब बिग बॉस मराठी सीजन 4 में जाने के बाद चीजें काफी बदल गई थीं, जिसके साथ ही मैने अब अपनी शादी से पर्दा उठाने का फैसला किया।

अब मैं डरी हुई हूं अगर वो मुझसे प्यार करता है तो शादी से क्यों मना कर रहा है।’ इस बीत टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए राखी सांवत रोने भी लगीं और आदिल खान के इस बयान से काफी परेशान भी नजर आईं। बता दें कि राखी सावंत के सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद से ही आदिल खान ने उनसे बात-चीत बंद कर दी है।

Share:

कारवालों को दे डाली मुफ्त की स्कूटी

Fri Jan 13 , 2023
सहायता या निर्ममता, जरूरतमंद विकलांग ताकते रह गए इन्दौर। जनसुनवाई में पहुंच रहे आवेदकों की स्थिति देखकर कलेक्टर ने दिव्यांगों को मुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी दिलाने की मानवीय पहल तो की, लेकिन यह पहल बंदरबाट बनकर रह गई, जिसमें कार, बाइक वाले संपन्न लोगों को जहां नि:शुल्क स्कूटी दी गई, वहीं कई जरूरतमंद मुंह ताकते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved