नई दिल्ली। बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. इन पर पोर्नोग्राफिक फिल्में (pornographic movies) बनाने और उन्हें पब्लिश करने का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) का कहना है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस केस की कड़ी हैं. अडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें पब्लिश करने में बिजनेसमैन का हाथ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर राज लगातार ट्रोल हो रहे हैं. पोर्नोग्राफी केस (pornographic Case) पर हाल ही में राखी सावंत ने अपनी बात रखी. राखी, राज के साथ खड़ी हैं और उनके बचाव में उन्होंने काफी चीजें कही हैं.
राखी ने कही यह बात
पैपराजी से बातचीत करते हुए राखी सावंत ने कहा, “वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. किसी को लड़कियों का बैकग्राउंड चेक करना चाहिए जो खुद को भोली-भाली बता रही हैं. ऐसे किसी पर भी बिना उसे जाने ऊंगली नहीं उठानी चाहिए. मुझे राज कुंद्रा जी के लिए बहुत बुरा लग रहा है. समय एक ऐसी चीज होती है जो आपका साथ हमेशा नहीं देती. इंसान को अंदर देखना चाहिए. राज कुंद्रा को जज मत करो, मैं शिल्पा शेट्टी के साथ खड़ी हूं. प्लीज आप लोग जाओ और अपने रियलिटी शो को जज करो.”
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस समय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (‘Super Dancer Chapter 4’) को जज नहीं कर रही हैं. हालांकि, उनके को-जज गीता कपूर और अनुराग बसु अभी भी शो का हिस्सा हैं. पिछले हफ्ते करिश्मा कपूर ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जगह शो में ली थी. इस हफ्ते रितेश देशमुखे और जेनेलिया शो का हिस्सा होने वाले हैं. राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर रिलीज करने के आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक, राज इस केस में मुख्य आरोपी हैं. राज के अलावा कई और लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसके बाद राज की कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोज दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved