• img-fluid

    सामाजिक न्याय परिसर स्थित मंदिर में फिर चोर घुसे

  • August 04, 2020

    उज्जैन। देर रात सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान में चोरी करने बदमाश घुसे और यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ लिए। बदमाशों ने चैनल गेट का ताला तोडक़र चांदी का सामान और दानपेटी से राशि चुरा ली। आज सुबह जानकारी लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    देवासगेट थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि आज सुबह सामाजिक न्याय परिसर स्थित मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि बदमाशों ने मंदिर के चैनल गेट को सब्बल से तोड़ा और अंदर घुसकर भगवान का चांदी का मुकुट और अन्य चांदी का सामान चुरा लिया। इसके बाद बदमाशों ने दानपेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखी करीब 4 हजार रुपए से अधिक की दान राशि चुरा ले गए। बदमाशों ने मंदिर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे और उनकी डीवीआर भी उखाड़ी और साथ ले गए। घटना तडक़े 4 बजे की बताई जा रही है। यहाँ रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति राकेश राठौर ने बताया कि उसने तडक़े दो लोगों को भागते देखा था। इसके बाद उसने मंदिर के पुजारी गणेश राय को सूचना दी। जानकारी लगने के बाद क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई थी।

    पुलिस को पुजारी गणेश ने बताया कि मंदिर में एक साल के दौरान चार बार चोरी हो चुकी है। देर रात तक यहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और पुलिस गश्त नहीं होती। पुलिस ने मौके पर जाँच शुरू कर दी है। मंदिर के समीप से ही पुलिस को सब्बल भी बरामद हो गई है और बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वारदात में आसपास के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है जिसे मंदिर की पूरी जानकारी रहती है। पुजारी के अनुसार 4 महीने से दानपेटी नहीं खोली गई थी और दानपेटी में 4 से 5 हजार रुपए की राशि पड़ी हुई थी।

    Share:

    उज्जैन में आज 8 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

    Tue Aug 4 , 2020
    उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 5, नागदा में 1, महिदपुर में 1 और बड़नगर में 1 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है। जिससे जिला उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1238  है। वही आज दिनांक तक कुल 74 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 13 मरीज़ ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved