मुंबई। राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) ने हाल ही में इफ्फी 2024 में अपनी फिल्म ‘अमर बॉस’ के प्रीमियर में हिस्सा लिया, जिसे भारतीय पैनोरमा के तहत चुना गया था। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अभिनय में वापसी के फैसले, निर्देशक के साथ अपने तालमेल और सिनेमा की दुनिया में हो रहे बदलावों पर अपने विचार साझा किए। ई-टाइम्स से बातचीत में राखी ने लंबे समय बाद फिल्म करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक दिलचस्प कहानी ने उन्हें अभिनय में वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ नागरिकों को पसंद आएगी फिल्म: राखी
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म का विषय और पात्र बहुत दिलचस्प थे और मैं आत्मविश्वास से कह सकती हूं कि इस फिल्म की कहानी वरिष्ठ नागरिकों और कामकाजी महिलाओं को काफी पसंद आएगी। वे इसे अच्छे से महसूस कर पाएंगे।”
कैसा रहा निर्देशक से साथ तालमेल?
राखी ने फिल्म के निर्देशक और अभिनेता शिबोप्रसाद मुखर्जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “वह फिल्म में मेरे बेटे का किरदार निभा रहे हैं और वह किरदार बहुत वास्तविक है, लेकिन मां-बेटे के रिश्ते में एक कड़वाहट भी है। शिबू एक निर्देशक के रूप में बहुत शांत और सलीके से काम करवाते हैं और मुझे लगता है कि यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
वापसी पर कही यह बात
अपनी वापसी को लेकर राखी ने कहा, “मैं काफी हद तक यहीं थी, मेरी बेटी फिल्म बना रही है, मैं नए कलाकारों और समकालीनों के संपर्क में हूं, मैं पूरी तरह से इंडस्ट्री में हूं। लेकिन हां, एक अभिनेत्री के रूप में फिल्म का चयन अंदर से आना चाहिए। कोई मुझे फिल्म करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई, मैंने इसे करना चाहा और इसलिए मैंने इसे किया। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात फिल्म का विषय और कहानी होती है। मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई।” गौरतलब है कि हाल ही में बड़े पर्दे पर फिल्म करण-अर्जुन को दोबारा रिलीज किया गया है। इस फिल्म में राखी ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved