नई दिल्ली। किसान नेता और बीकेयू (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 9 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इसके लिए राकेश टिकैत 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता पहुंचेंगे। जिसका नेतृत्व भी वही करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संसद द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन नेता कृषि कानूनो के खिलाफ अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। सरकार और किसान यूनियन के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान आंदोलन 2024 तक जारी रहेगा और केंद्र सरकार को अपने कानून वापस लेने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश का किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला था। उन्होंने कहा कि जो हाल बीजेपी का अभी पश्चिम बंगाल में हुआ है, उससे कही ज्यदा बुरा हाल 2024 में होने वाला है। अब राकेश टिकैत ममता बनर्जी से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और सीएम कार्यालय द्वारा उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि राकेश टिकैत ममता बनर्जी से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी रणनीति को मजबूत करने के इरादे से कोलकाता पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved