नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 74 दिनों से जारी आंदोलन को खत्म करने की किसानों से अपील की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा, MSP था MSP है और MSP रहेगा।
ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमने कब कहा कि एमएसपी समाप्त हो रहा है? हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनाया जाए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसान लाभान्वित होंगे।
अभी, एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटा जाता है। राकेश टिकैत ने कहा, MSP पर कानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved