• img-fluid

    PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कह डाली ये बड़ी बात

  • January 31, 2021

    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्‍ली में हुई हिंसा पर चर्चा करते हुए कहा, 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है। मोदी की इस टिप्‍पणी पर कृषि कानून (Agricultural Law) का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने प्रतिक्रिया दी है। टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है।

    राकेश टिकैत ने कहा सारा देश तिरंगे से प्‍यार करता है और उसका सम्‍मान करता है। टिकैत ने कहा, जिस किसी ने भी तिरंगे का अपमान किया है उसे पकड़ना चाहिए। किसान नेता ने कहा, कृषि कानून पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि बंदूक की नोंक पर बातचीत नहीं हो सकती है।


    मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ है। हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है। 26 जनवरी को किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किले पर उस स्थान पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते हैं।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसानों को दिया गया सरकार का प्रस्ताव अब भी कायम है और किसान कृषि मंत्री से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उसका स्वागत करते हैं। उन्‍होंने कहा हमारी मांग है कि तीनों कानून वापस लिए जाएं और MSP पर कानून बनाया जाए।

    Share:

    बीमारियों से बचना है तो इन बासी भोजन को खाने से बचें, पढ़ें

    Sun Jan 31 , 2021
    ज्यादातर लोग रात का बचा हुआ खाना अगले दिन गर्म करके खाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स् का कहना है कि कुछ बासी चीजें खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं और वो चीजें आपको ताजी ही खानी चाहिए. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें जिन्हें बासी खाने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है. आलू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved