भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union)के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि ये देश में लोगों की एकता खत्म करने का प्रयास करते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा, ‘आरएसएस और भाजपा(RSS and BJP) के लोग वैसे नहीं हैं, जैसे वे दिखाने का प्रयास करते हैं। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां लोगों की एकता को तोड़ने का काम करते हैं।’ किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के बाद अब आगे की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, ‘यदि सरकार हमसे बातचीत करना चाहती है तो उसका स्वागत है। अन्यथा यह आंदोलन जस का तस जारी रहेगा।’
बता दें कि हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले में शुक्रवार की रात से ही भाजपा सांसद रामचंदर जांगड़ा के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक किसान पर हमला करने के आरोप में जांगड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। नारनौद पुलिस स्टेशन का घेराव कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। एक स्थानीय किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि भाजपा सांसद और उनके सहयोगियों ने कुलदीप राणा नाम के किसान पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गया है। किसानों का कहना है कि भाजपा सांसद पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा किसानों की मांग है कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए सभी केसों को वापस लिया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved