नई दिल्ली। केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर बीते 10 महीने से लाखों किसान दिल्ली की कई सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार ये तीनों कानून वापस ले ले तो किसान अपना आंदोलन खत्म कर देंगे लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है। इस बीच किसान आंदोलन के बड़े नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से एक गुहार लगाई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति से ट्वीट के माध्यम से आग्रह किया
दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका में है और शुक्रवार को वह राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्वीट के माध्यम से आग्रह किया है कि वह किसानों के मुद्दों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक में उनके सामने रखें।
बीते 11 महीने में 700 किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके
राकेश टिकैत ने लिखा, प्रिय पोटस(अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल) हम भारतीय किसान मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 11 महीने में 700 किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं। हमें बचाने के लिए ये तीन काले कानून रद्द होने चाहिए। कृपया आप प्रधानमंत्री मोदी से मिलते वक्त हमारी चिंताओं को उनके सामने रखिएगा।
टिकैत ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम अमेरिका में रहनेवाले सभी भारतीयों से अपील करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के लिए वहां होंगे। अमेरिका में सभी भारतीयों को अपने वाहनों पर ‘किसानों’ का झंडा और ‘नो फार्मर नो फूड’ का बैनर लगाना चाहिए तथा किसानों के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved