• img-fluid

    Rakesh Singh को रीवा से हटाया, Raja Pataria बने नए प्रभारी

  • July 23, 2021

    • अजय सिंह की नाराजगी का असर

    भोपाल। कांग्रेस नेता अजय सिंह (Congress leader Ajay Singh) की नाराजगी काम कर गयी। चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi) को रीवा से हटा दिया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने अब उनकी जगह बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेता राजा पटैरिया (Senior leader Raja Pataria) को प्रभारी बना दिया है। चौधरी को मुरैना भेज दिया गया है।
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के करीब डेढ़ महीने पहले बनाए गए 58 जिलों के प्रभारियों को लेकर उपजा विवाद अब तक थम नहीं पाया है। सबसे ज्यादा विवाद रीवा जिले के प्रभारी को लेकर था। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रीवा जिले जिम्मेदारी कांग्रेस से बीजेपी में गए और फिर वापस कांग्रेस में लौटे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को दी थी। कमलनाथ के इसी फैसले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नाराज हो गए थे। विवाद इतना बड़ा था कि कमलनाथ और अजय सिंह के बीच इगो की लड़ाई तेज हो गई थी। अजय सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने पर कमलनाथ के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वो विंध्य का अपमान कर रहे हैं।

    तीन नये प्रभारी
    कमलनाथ ने चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को रीवा से हटाकर मुरैना जिले का प्रभारी बनाया है। वही रीवा जिले की जिम्मेदारी बुंदेलखंड के सीनियर नेता राजा पटैरिया को दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने आज कई जिलों के प्रभारियों को बदल दिया। पीपीसी ने पूर्व मंत्री तरुण भनोट को कटनी, हेमंत कटारे को शिवपुरी और राजेंद्र मिश्रा को टीकमगढ़ का प्रभारी बनाया है।

    • नाराज थे अजय सिंह : अजय सिंह के मुखर विरोध को चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को रीवा का प्रभारी बनाने से जोड़कर देखा जा रहा था। अजय सिंह की नाराजगी के बाद कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया था कि किसी के विरोध के कारण किसी जिले के प्रभारी को नहीं बदला जाएगा। लेकिन अब इसे अजय सिंह की नाराजगी और दबाव ही माना जाएगा कि रीवा जिले का प्रभारी बदल दिया गया।
    • क्या था पूरा विवाद: 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कमलनाथ ने 58 जिलों में पार्टी नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया था। नेताओं की जिम्मेदारी थी कि वह प्रभार वाले जिलों में जाकर जिला इकाई और पीसीसी के बीच समन्वय बनाने के साथ 2023 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। लेकिन इन नियुक्तियों को लेकर पार्टी के अंदर ही विवाद खड़ा होने लगा था। अब विरोध के सुरों को थामने के लिए कांग्रेस पार्टी ने रीवा सहित कई जिलों के प्रभारियों को बदल दिया है। अब देखना यह है कि प्रभारियों की अदला-बदली के बाद विवाद कितना थम पाता है।
    • पार्टी का बयान: कांग्रेस के संगठन मंत्री चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि कुछ जिलों के प्रभारियों को बदला गया है। यह पार्टी का आंतरिक मामला है। रीवा के प्रभारी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को हटाकर मुरैना का प्रभारी बनाया गया है।

    Share:

    सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी Hyundai की यह कार, भारतीय बाजार में मचाया धमाल

    Fri Jul 23 , 2021
    नई दिल्ली । Hyundai Creta ने एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचा दिया है। जून महीने में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। जून 2021 में इस कार की 9,941 यूनिट्स सेल हुई। इन आंकड़ों के साथ यह देश की नंबर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। क्रेटा ने 32 पर्सेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved