img-fluid

रेखा को लेकर राकेश रोशन को मिली थी चेतावनी, बोले- वो सिर्फ उन लोगों को परेशान करती थीं, जो पैसे नहीं देते थे

  • March 20, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) 1970 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग, अदाओं और डांस से बहुत से लोगों को दीवाना बनाया है। रेखा (Rekha) 70 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं। रेखा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। कई बार दावा किया गया है कि रेखा बहुत ही अनप्रोफेशनल ढंग से काम करती थीं। अब फिल्ममेकर राकेश रोशन ने रेखा संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है। रेखा राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग में नजर आई थीं।



    रेखा के बारे में होती थीं कौन सी बातें
    खास बातचीत में राकेश रोशन ने बताया, “रेखा में एक क्वालिटी है जो बहुत कम हिरोइनों में होती है। वो अपनी हर फिल्म में अलग होती हैं। मैंने एक्टर के तौर पर उनके साथ कुछ फिल्में की हैं। जब मैं उनके पास खून भरी मांग के लिए मां के रोल के लिए पहुंचा तो बहुत से लोगों ने मुझे आगाह किया था। लोगों ने कहा कि आप उनके साथ फिल्म बना रहे हैं, वो कभी भी टाइम पर नहीं आती हैं, समय से पहले चली जाती हैं।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)


    रेखा ऐसे लोगों को करती थीं परेशान
    राकेश रोशन ने बताया कि जब उन्होंने रेखा के बारे में ये सब बातें सुनी तो उन्होंने रेखा से इस बारे में बात करने का निर्णय लिया। राकेश रोशन जब इन बातों को लेकर रेखा के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, “सुनिए, ये मेरी दूसरी फिल्म है और कठिन विषय है। ये महिला ओरिएंटेड फिल्म है। मैं इस फिल्म के साथ रिस्क ले रहा हूं। मैंने उनसे साफ-साफ पूछा, आप मुझे परेशान तो नहीं करेंगी ना?” रेखा ने सवाल के जवाब में राकेश रोशन से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा किया है? उन्होंने कहा, “मैं उन्हें ही परेशान करती हूं जो मुझे पैसे नहीं देते या अपने वादे पूरे नहीं करते।”

    कोई मिल गया में कैसे हुई कास्टिंग
    राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी रेखा नजर आई थीं। रेखा ने फिल्म में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था। राकेश रोशन ने बताया कि वो रेखा को फिल्म की स्टोरी सुनाने पहुंचे थे। स्टोरी सुनाने के बाद राकेश रोशन ने रेखा से पूछा कि उन्हें कहानी कैसी लगी। राकेश रोशन ने कहा कि वो चालाक हैं। कहानी सुनने के बाद उन्होंने कहा, “आप मुझे कहानी इसलिए नहीं सुना रहे क्योंकि आपको मेरा फीडबैक चाहिए, आप मुझे कहानी इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि आप चाहते हैं मैं मां का किरदार निभाउं।” इसपर राकेश रोशन ने हां कहा और इस तरह फिल्म में रेखा की कास्टिंग हुई।

    Share:

    ED took action against 193 MPs-MLAs in 10 years, but could get punishment for only two

    Thu Mar 20 , 2025
    New Delhi. The Central government has told in Parliament that in the last ten years, the Enforcement Directorate (ED) has registered a total of 193 cases against sitting and former MPs, MLAs, Legislative Council members and political leaders. However, only two of these cases have been convicted. This information was given by Minister of State […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved