मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) 1970 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग, अदाओं और डांस से बहुत से लोगों को दीवाना बनाया है। रेखा (Rekha) 70 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं। रेखा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। कई बार दावा किया गया है कि रेखा बहुत ही अनप्रोफेशनल ढंग से काम करती थीं। अब फिल्ममेकर राकेश रोशन ने रेखा संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है। रेखा राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग में नजर आई थीं।
View this post on Instagram
रेखा ऐसे लोगों को करती थीं परेशान
राकेश रोशन ने बताया कि जब उन्होंने रेखा के बारे में ये सब बातें सुनी तो उन्होंने रेखा से इस बारे में बात करने का निर्णय लिया। राकेश रोशन जब इन बातों को लेकर रेखा के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, “सुनिए, ये मेरी दूसरी फिल्म है और कठिन विषय है। ये महिला ओरिएंटेड फिल्म है। मैं इस फिल्म के साथ रिस्क ले रहा हूं। मैंने उनसे साफ-साफ पूछा, आप मुझे परेशान तो नहीं करेंगी ना?” रेखा ने सवाल के जवाब में राकेश रोशन से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा किया है? उन्होंने कहा, “मैं उन्हें ही परेशान करती हूं जो मुझे पैसे नहीं देते या अपने वादे पूरे नहीं करते।”
कोई मिल गया में कैसे हुई कास्टिंग
राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी रेखा नजर आई थीं। रेखा ने फिल्म में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था। राकेश रोशन ने बताया कि वो रेखा को फिल्म की स्टोरी सुनाने पहुंचे थे। स्टोरी सुनाने के बाद राकेश रोशन ने रेखा से पूछा कि उन्हें कहानी कैसी लगी। राकेश रोशन ने कहा कि वो चालाक हैं। कहानी सुनने के बाद उन्होंने कहा, “आप मुझे कहानी इसलिए नहीं सुना रहे क्योंकि आपको मेरा फीडबैक चाहिए, आप मुझे कहानी इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि आप चाहते हैं मैं मां का किरदार निभाउं।” इसपर राकेश रोशन ने हां कहा और इस तरह फिल्म में रेखा की कास्टिंग हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved