img-fluid

राकेश झुनझुनवाला ने एक महीने में टाटा के इन शेयरों से कमाए 907 करोड़

September 30, 2021

नई दिल्ली। शेयर मार्केट (Share Market) के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा समूह (Tata Group) की सिर्फ दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan company) से पिछले एक महीने में करीब 907 करोड़ रुपये की कमाई (Earning Rs 907 crore) कर ली है. इन शेयरों (Share) से उन्होंने साल की शुरुआत से अब तक यानी 9 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) में राकेश झुनझुनवाला की 1.14% हिस्सेदारी है (उनके पास 3.77 करोड़ शेयर हैं) और इस कंपनी के शेयरों ने इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 80% रिटर्न दिया है. दूसरी तरफ, इसी दौरान सेंसेक्स ने सिर्फ 24.42% रिटर्न दिया है.



राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पिछले साल यानी 2020 की सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के करीब 4 करोड़ शेयर खरीदे थे. इसके बाद पिछले एक साल में इस शेयर ने 150.84% का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में ही यह शेयर 15.61% बढ़ चुका है. बुधवार यानी 29 सितंबर को यह शेयर बीएसई पर 330.35 रुपये पर बंद हुआ है.
इसी तरह टाटा समूह का एक और शेयर Titan राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा माना जाता है.टाइटन में भी इस साल अब तक करीब 36.89% की बढ़त हो चुकी है. जून तिमाही तक राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.26 करोड़ शेयर थे. यह शेयर एक साल में 84.63% का और पिछले एक महीने में 18% का रिटर्न दे चुका है.
बीएसई पर बुधवार को टाइटन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई 2,165.8 रुपये पर पहुंच गए. अंत में ये 2,155 रुपये पर बंद हुए. इसी तरह एनएसई पर यह 2,147.50 रुपये पर बंद हुआ.
राकेश के पास टाइटन के 3,30,10,395 शेयर हैं. इस शेयर का दाम सितंबर महीने में एनएसई पर 1,921.60 रुपये से 2,147.50 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी इसमें प्रति शेयर 225.9 रुपये की बढ़त हुई है और राकेश को इससे करीब 745 करोड़ रुपये कमाई हुई है.
टाटा मोटर्स के राकेश झुनझुनवाला के पास कुल 3,77,50,000 शेयर हैं. सितंबर महीने में यह शेयर एनएसई पर 287.30 रुपये से बढ़कर 330.25 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी एक महीने में इस शेयर में 42.95 रुपये की बढ़त हो चुकी है. इस तरह इनमें झुनझुनवाला को एक महीने में कुल 162.13 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
इस तरह टाटा के ही दो शेयरों टाटा मोटर्स और टाइटन से राकेश झुनझुनवाला को एक महीने में करीब 907 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. एडेलवाइज वेल्थ रिसर्च ने अब भी टाटा मोटर्स को ‘आउटपरफॉर्म’ यानी बेहतरीन प्रदर्शन का अनुमान जारी करते हुए इसके लिए टारगेट प्राइस 353 रुपये प्रति शेयर रखा है.

Share:

मिड-डे मील योजना अब प्रधानमंत्री पोषण योजना! विपक्ष ने मोदी सरकार पर किया हमला, कहा- नाम नहीं काम गिनाएं

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. देशभर के सरकारी और सह-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए चलाई जा रही मिड-डे मील योजना (mid-day meal scheme) को अब नया रूप दिया गया है, इस योजना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved