• img-fluid

    बॉलीवुड से भी रहा Rakesh JhunJhunwala का कनेक्शन, इन फिल्मों में लगाया था पैसा

  • August 14, 2022


    मुंबई। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया गया था। लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। रविवार की सुबह उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड से भी उनका अच्छा खासा कनेक्शन रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

    ये थी उनकी पहली फिल्म
    उद्योग जगत से जुड़े लोगों की रुचि एक समय पर फिल्मों में आना आम बात होती है क्योंकि इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में पैसों की कमी नहीं है। कम ही लोग जानते हैं कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक राकेश झुनझुनवाला ने भी साल 2012 में इस इंडस्ट्री से अपना नाता जोड़ दिया था। साल 2012 में रिलीज हुई ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ को राकेश झुनझुनवाला ने ही प्रोड्यूस किया था, जिसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नजर आईं। 26 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी। इस फिल्म ने कुल कलेक्शन 78.57 करोड़ है।


    इन दो फिल्मों में भी किया प्रोड्यूस
    ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद राकेश झुनझुनवाला ने दो और फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिसका नाम ‘शमिताब’ और ‘की एंड का’ है। ‘शमिताभ’ में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था। वहीं, ‘की एंक का’ में अर्जुन कपूर और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म लगभग 52 करोड़ की कमाई के साथ सेमी हिट रही थी।

    राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ
    शेयर बाजार के क्षेत्र राकेश झुनझुनवाला एक बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। उन्होंने साल 1985 में अपना पहला निवेश किया था और वो 5,000 रुपये का था। साल 2018 तक यह निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया था। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 43.39 हजार करोड़ रुपये है।

    Share:

    Electricity Rates: हर महीने बदलेंगी बिजली दरें, अगले साल से प्रभावी हो सकता है नया प्रावधान

    Sun Aug 14 , 2022
    लखनऊ। अब बिजली की दरें भी डीजल-पेट्रोल की तर्ज पर बदलेंगी। अंतर बस इतना होगा कि डीजल-पेट्रोल की दरों में रोजाना बदलाव होता है जबकि बिजली दरों में बदलाव हर महीने होगा। दरअसल, विद्युत उत्पादन गृहों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन जैसे कोयला, तेल और गैस आदि की कीमतों के आधार पर बिजली दरें तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved