इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले प्रदेश में एक के बाद एक कई बड़े फेरबदल (big changes) देखने को मिल रहे हैं जहाँ कुछ दिनों पहले ही एक साथ कई अधिकारीयों के ट्रांसफर हुए थे। आज राज्य शासन (state government) ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें भोपाल विकास प्राधिकरण (Bhopal Development Authority) और इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) में अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति (appointment of non-official members) की है।
श्री कृष्ण मोहन सोनी मुन्ना को भोपाल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही सुनील पांडे (Sunil Pandey) और अनिल अग्रवाल लिली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी के युवा नेता राकेश गोलू शुक्ला (Rakesh Golu Shukla) को इंदौर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी युवा मोर्चा समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर गोलू शुक्ला रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved