• img-fluid

    विपक्षी एकता पर PM का प्रहार, बोले- ‘घोटाला करे AAP, शिकायत करे कांग्रेस, कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को’

  • July 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार प्रहार किया। राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की शिकायत की और उन्हें कोर्ट तक घसीटा, अब जब कार्रवाई हो रही है तो गाली उन्हें दी जा रही है। पीएम ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि जो सबूत उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिए थे क्या वे झूठे थे?

    पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार करें ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे ‘आप’, पानी में घोटाला करे ‘आप’, आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में घसीटकर ले जाए कांग्रेस और अब कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को। अब आपस में साथी बन गए हैं ये लोग।’


    पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी से कहा कि वह कांग्रेस से जवाब मांगे। वहीं, कांग्रेस को भी साफ करने को कहा कि जो आरोप उन्होंने लगाए थे वे सच्चे थे या झूठे। पीएम ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी वालों से कहना चाहता हूं कि हिम्मत है तो सदन में खड़े होकर कांग्रेस से जवाब मांगो। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप के घोटालों के सबूत देश के सामने रखे थे। अब ये बताएं कि ये जो सबूत उन्होंने दिखाए थे वे सच्चे थे या झूठे। मुझे विश्वास है कि ऐसी चीजों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों का दोहरा रवैया है।’

    पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर हाय तौबा करते हैं और वही लोग उसी एजेंसी से केरल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं। तब लोगों के मन में सवाल उठता है कि इसमें भी दोगलापन। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा। यही आप पार्टी वाले चीख-चीखकर कहते थे कि ईडी-सीबीआई लगा दो और इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो। उनको तब ईडी बहुत प्यारा लगता है।

    Share:

    योगी सरकार करने जा रही जेवर एयरपोर्ट का विस्तार, 6 गांवों की 1200 हेक्टेयर जमीन का किया अधिग्रहण

    Thu Jul 4 , 2024
    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिससे कि एयरपोर्ट के साथ उसके आसपास आने वाली अन्य परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके। इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved