नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने रविवार को द्विवार्षिक राज्यसभा चुनावों (biennial Rajya Sabha elections) के लिए 10 उम्मीदवारों (10 नामों की) की घोषणा (Declaration of 10 candidates (of 10 names)) की है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम प्रमुख है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने इन उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की। विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनके नामों को मंजूरी दी है।
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी तथा तमिलनाडु से पी. चिदंबरम का नाम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved