नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित (Rajya Sabha election results declared) कर दिए गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीत गए (Three Congress candidates won in Karnataka) हैं. पार्टी की तरफ से अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर (Ajay Maken, Nasir Hussain and GC Chandrashekhar) ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के एक नारायण बंदिगे (Narayan Bandige) और जेडीएस के एक कुपेंद्र रेड्डी को जीत मिली है. राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है.
कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं शिवराम हब्बार ने वोटिंग से परहेज किया. चुनाव में बीजेपी को 48 वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले. कर्नाटक में निर्दलीय विधायक जनार्दन रेड्डी, लता मल्लिकार्जुन, पुट्टस्वामी गौड़ा और दर्शन पुट्टन्नैया ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved