img-fluid

Rajya Sabha Election: झटकों के बीच अखिलेश यादव को भी मिला खुश होने का मौका, कर्नाटक में 214 विधायकों ने वोटिंग की

February 27, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) के लिए ही जारी रण में सियासी पारा हाई नजर आ रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों पर वोटिंग (Voting on 15 seats) हुई। यह प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हो चुकी है, जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी। दरअसल, तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग (cross voting) को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

इसके अलावा संभावित रूप से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच पहले मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान UP की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट पर मतदान होगा। मंगलवार शाम को ही नतीजों का ऐलान हो जाएगा। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 सालों का होता है और हर दो सालों में 33 फीसदी सीटों के लिए वोटिंग की जाती है। फिलहाल, राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 245 है।


Live Update

कांग्रेस विधायकों को ‘धमकी’, जद (एस) RS उम्मीदवार के खिलाफ FIR
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को सूचना दी कि राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में जद (एस) नेता डी कुपेंद्र रेड्डी और उनके सहयोगियों के खिलाफ बेंगलुरु के विधान सौधा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कांग्रेस विधायकों को कथित तौर पर “धमकी” देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं ने न केवल अपने विधायकों को बार-बार प्रलोभन और धमकी देने की बात कही, बल्कि कुपेंद्र रेड्डी और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की।’ कर्नाटक जद (एस) प्रमुख ने स्पष्ट किया कि शिकायत दर्ज कराने वाले विधायक ने प्रलोभन दिए जाने का दावा नहीं किया है, बल्कि कहा है कि अन्य विधायकों से “संपर्क किया गया”। उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक सर्वोदय पक्ष के मेलुकोटे विधायक दर्शन पुत्तनैया ने भी कहा था कि यह सच है कि उनका वोट मांगा गया था लेकिन किसी ने उन्हें लालच नहीं दिया था।”

सपा के चीफ व्हिप से इस्तीफा देने पर क्या बोले विधायक मनोज पांडे
समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा देने पर विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा, “राजनीति में, आपको हमेशा दोषी ठहराया जाएगा। मुझे लोगों ने चुना है और मैं हमेशा उनके बारे में सोचूंगा।” उत्तर प्रदेश में, भाजपा ने राज्यसभा के लिए आठ उम्मीदवारों को नामांकित किया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 10 उपलब्ध सीटों के लिए तीन उम्मीदवार उतारे हैं। विधान सभा की संरचना के आधार पर, भाजपा को सात सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि सपा को तीन सीटें जीतने का अनुमान है। फिर भी, ऐसे संकेत हैं कि कई विधायक क्रॉस वोटिंग में शामिल हो सकते हैं।

यूपी के बीजेपी विधायक नील रतनवोट डालने के लिए एंबुलेंस से पहुंचे
भाजपा विधायक नील रतन पटेल मंगलवार को चल रहे उच्च सदन चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए एम्बुलेंस में यूपी विधानसभा पहुंचे। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के बाद लखनऊ में मतदान केंद्र से रवाना हुए। वोट डालने के बाद उन्हें विक्ट्री साइन दिखाते हुए देखा गया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कर्नाटक में 214 विधायकों ने वोटिंग की
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 1 बजे तक कर्नाटक में कुल 214 विधायकों ने चार राज्यसभा सीटों के लिए अपना वोट डाला है। 223 सदस्यीय सदन में स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस के पास 133 विधायक हैं, जबकि भाजपा और जद (एस) के पास क्रमशः 66 और 19 विधायक हैं। अन्य दलों के चार सदस्य हैं। मंगलवार को वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी। मतगणना शाम 5 बजे शुरू होने वाली है। विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ओपन मतपत्र प्रणाली का प्रयोग कर रहे हैं।

जो लोग लाभ की तलाश में हैं…’क्रॉस वोटिंग की खबरों पर अखिलेश
मंगलवार को, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की कि ‘लाभ चाहने वाले’ चले जाएंगे, पीटीआई की रिपोर्ट है कि विपक्षी दल के लिए यह झटका एक दिन पहले यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में आठ विधायकों की अनुपस्थिति के बाद हुआ, जिससे सपा विधायकों के बीच संभावित क्रॉस-वोटिंग के बारे में चिंताएं पैदा हो गईं थी। अखिलेश ने अपना वोट डालने से पहले विधानसभा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनावी जीत हासिल करने के लिए कोई भी रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

NDA के MLA ने सपा को वोट दिया
विधायकों के झटकों के बीच अखिलेश यादव को भी खुश होने का मौका मिला है। NDA के MLA ने सपा उम्मीदवार को वोट दिया है। राजभर की पार्टी से विधायक जगदीश नारायण राय का वोट सपा प्रत्याशी को गया है।

क्रॉस वोटिंग की खबरों पर शिवपाल, ‘बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं’
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरों के लिए बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि उसने “लोकतांत्रिक मूल्यों की सभी सीमाएं पार कर ली हैं।” यूपी में आज राज्यसभा चुनाव चल रहे हैं, उत्तर प्रदेश में भाजपा ने आठ उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं।

कर्नाटक के निर्दलीय विधायक रेड्डी बोले-‘मोदी के प्रति बहुत सम्मान’
कर्नाटक में चल रहे राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के बारे में मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के निर्दलीय विधायक और खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी ने कहा है, “मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डाला है…मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं।”

गुजरात में कांग्रेस के RS सांसद नारण राठवा बीजेपी में शामिल
गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। एएनआई की रिपोर्ट है कि राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री नाराण राठवा, अपने बेटे और काफी संख्या में समर्थकों के साथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी
कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। जिसमें कांग्रेस ने विरोधी गुटों से भी समर्थन हासिल करने का भरोसा जताया है। संभावित क्रॉस-वोटिंग को रोकने के लिए, कांग्रेस और भाजपा-जद(एस) गठबंधन दोनों ने अपने विधायकों को सोमवार को एक एकांत रिसॉर्ट में इकट्ठा किया था। उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को मतदान प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने के लिए एक सत्र भी आयोजित किया। 223 सदस्यीय सदन में स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस के पास 133 विधायक हैं, जबकि भाजपा और जद (एस) के पास क्रमशः 66 और 19 विधायक हैं। बाकी चार सीटें अन्य पार्टियों के पास हैं।

कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने कांग्रेस को दिया वोट!
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर चिंताओं के बीच, भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने संकेत दिया कि उन्होंने मतदान में कांग्रेस को वोट दिया। यशवंतपुरा विधायक ने कहा कि उन्होंने उस पार्टी को वोट दिया जो उनके निर्वाचन क्षेत्र को धन दे रही है।

विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की तो ऐक्शन जरूर लेंगे- अखिलेश यादव
राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद समाजवादी पार्टी के पांच विधायकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई गईं कि उन्होंने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडे, विनोद चतुवेर्दी और मनोज पांडे ने आज विधानसभा सचिवालय में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

हिमाचल प्रदेश में मतदान पूरा, 68 विधायकों ने डाले वोट
हिमाचल प्रदेश में मतदान का दौर पूरा हो गया है। खबर है कि राज्य 68 विधायकों ने मतदान कर दिया है। सबसे अंत में कांग्रेस विधायक सुदर्शन बब्लू ने वोट डाला। खास बात है कि राज्य की एक राज्यसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी का चुना जाना लगभग तय था, लेकिन भाजपा ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाकर उतार दिया था। यहां जीत के लिए 35 मतों की जरूरत थी और कांग्रेस के पास पहले ही 40 वोट मौजूद थे।

कर्नाटक में कांग्रेस ने विरोधी का किया समर्थन
कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका के बीच मंगलवार को मतदान जारी है और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विरोधी खेमे के विधायकों से समर्थन मिल सकने का दावा किया है। ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका के कारण कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) गठबंधन ने अपने-अपने विधायकों को सोमवार को एक निजी रिसॉर्ट में रखा था। कांग्रेस ने चार अन्य विधायकों में से दो निर्दलीय और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के दर्शन पुत्तनैया का समर्थन होने का दावा किया है तथा वह तीन सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है। दिलचस्प बात यह है कि इन चार विधायकों में से जी. जनार्दन रेड्डी (कल्याण राज्य प्रगति पक्ष) ने सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मुलाकात की थी। कांग्रेस के एक प्रमुख सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”इसके अलावा हमें विरोधी खेमे से तीन वोट मिल सकते हैं।

बहुमत खो चुकी है सुक्खू सरकार- पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी नेता जयराम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुमत खो चुके हैं। खास बात है कि पूर्व सीएम ठाकुर का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पेश होने में सिर्फ एक दिन का ही समय बाकी है।

सपा को एक राज्यसभा सीट पर लग सकता है झटका
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से 3 पर जीत का भरोसा रखे समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामगोपाल यादव का कहना है कि तीसरे प्रत्याशी की जीत में दिक्कत होगी। कहा जा रहा है कि यूपी में 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, अब तक सपा या भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार- हर्ष महाजन
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्य की कांग्रेस सरकार के गिरने का दावा किया है। एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गिरने में कुछ दिनों का ही समय बाकी है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरा।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के आसार, भाजपा नेता का बड़ा दावा
हिमाचल प्रदेश में बड़ा उलटफेर होने के आसार हैं। अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि राज्य की कांग्रेस सरकार गिर सकती है। राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस सरकार गिर जाएगी, इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘हां बिल्कुल बदल जाएगी, अगर मैं जीतता हूं तो सरकार बदल जाएगी।’

कोई बिका नहीं होगा तो 40 वोट पक्के- सीएम सुक्कू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू ने कहा कि अगर कोई कांग्रेस विधायक बिका नहीं होगा तो चल रहे राज्यसभा चुनाव में 40 वोट कांग्रेस को मिलेंगे।

अस्पताल से वोट डालने शिमला पहुंचे सुदर्शन बब्लू
सुदर्शन बब्लू अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और शिमला पहुंच गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चॉपर भेजा था, लेकिन वह नहीं निकले थे।

Share:

इंदौर: सुरक्षा संबंधी मसले पर सराफा चौपाटी को लेकर बनाई गई जांच कमेटी की अंतिम रिपोर्ट तैयार

Tue Feb 27 , 2024
इंदौर। सराफा (Sarafa) में चाट-चौपाटी (chaat-chowpatty) संचालन की समीक्षा के लिए महापौर (Mayor) द्वारा गठित समिति ने एक बार फिर क्षेत्र का दौरा किया। रात करीब साढ़े 10 बजे भी सराफा में जबर्दस्त भीड़ नजर आई। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर (Rajendra Rathod) ने कहा कि व्यापारियों ने कुछ दिन पहले दुकानें पीछे कर व्यवस्था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved