नई दिल्ली । राज्यसभा सभापति (Rajya Sabha Chairman) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने आप सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) का निलंबन (Suspension) रद्द किया (Canceled) । संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया गया। भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा पेश प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया।
आप सांसद को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था। चड्ढा पर भाजपा ने पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया गया था। उनको संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन धनखड़ ने राज्यसभा से निलंबित कर दिया था। चड्ढा के निलंबन की घोषणा करते हुए, धनखड़ ने उस समय कहा था, “उनके कदाचार, नियमों के उल्लंघन, रवैये और अनुचित आचरण की गंभीरता को देखते हुए, मुझे लगता है कि नियम 266 को नियम 256 के साथ लागू करने में तेजी लाई जाए और राघव चड्ढा को सेवा से निलंबित कर दिया जाए, जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं मिलती।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved