img-fluid

Rajya Sabha: कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सभापति बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही

December 06, 2024

नई दिल्ली. राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress) के बेंच (bench) पर नोटों की गड्डी ( bundle of notes) मिलने पर सदन में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. सभापति (Chairman) ने खुद ये बात सदन में कही है. उन्होंने कहा है कि ये गंभीर मामला (serious matter) है और इसकी जांच हो रही है.


दरअसल, शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी,’कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.’

सभापति ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,’जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था.’ खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. इस पर खड़गे ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है. आप (सभापति) किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे कह सकते हैं?’ खड़गे के आरोपों पर सभापति ने कहा कि उन्होंने यह बताया है कि किस सीट पर मिला है और यह किसे अलॉट की गई है.

Share:

पुलिस पर भीड़ का हमला, जान बचाने के लिए SHO ने तानी पिस्तौल

Fri Dec 6 , 2024
सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में पुलिस (Police) और पब्लिक (Public) के बीच हिंसक झड़प (Violent Clashes) हो गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर (Stone) बरसाए. भीड़ में शामिल महिलाओं (Womens) ने भी पत्थरबाजी की. पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसएचओ को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved