मुंबई । राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने काम के जरिए वो हमेशा प्रशंसकों के दिलों में रहेंगे। करीब 40 दिन तक वो अस्पताल में भर्ती रहे और 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू के निधन पर टीवी और फिल्म जगत (TV and film industry) से जुड़े सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दी। उनकी जिंदगी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बड़ा रोल था। वह उन्हें अपना आदर्श मानते थे। उनका एक्ट बहुत बार अमिताभ से प्रेरित होता था। राजू के निधन पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दुख जताया था। अब राजू की बेटी अंतरा ने अभिनेता के नाम एक पोस्ट लिखा है।
अमिताभ का किया शुक्रिया
अंतरा लिखती हैं, ‘इस मुश्किल वक्त में हर एक दिन हमारे साथ रहने के लिए श्री अमिताभ बच्चन अंकल की बहुत आभारी हूं। आपकी प्रार्थनाओं ने हमें ताकत और सपोर्ट दिया जिसे हम हमेशा याद रखेंगे। आप मेरे पिता के आदर्श, प्रेरणा, प्रेम और गुरु हैं। जब पहली बार डैड ने आपको बड़े बर्दे पर देखा आप हमेशा के लिए उनके भीतर बस गए। उन्होंने ना सिर्फ आपको ऑन स्क्रीन पर बल्कि ऑफ स्क्रीन भी फॉलो किया।’
‘गुरुजी’ के नाम से सेव था नंबर
‘उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट में आपका नंबर गुरुजी के नाम से सेव कर रखा था। आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे। आपकी ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद उनके शरीर में प्रतिक्रिया हुई, जो दिखाती है कि उनके लिए आप क्या मायने रखते थे। मेरी मां शिखा, भाई आयुष्मान, मैं और मेरा पूरा परिवार आपका शुक्रगुजार रहेगा। उन्हें विश्व स्तर पर जो प्यार और प्रशंसा मिली है, वह सब आपकी वजह से है। आपको हार्दिक नमन।‘
View this post on Instagram
वर्कआउट के दौरान आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वह एक होटल में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था। तब से वो अस्पताल में ही भर्ती थे। इस दौरान अमिताभ ने अपनी आवाज में एक ऑडियो मैसेज भेजा था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इसे सुनाया गया। वो ऑडियो मैसेज सुनकर उनके शरीर में प्रतिक्रिया हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved