यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सीबीआई से अपील की है कि सुशांत के केस को ज्यादा लंबा नहीं खींचा जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले के जल्द से जल्द जांच हो ताकि समय रहते ही सुशांत के परिजनों को न्याय मिल सके.
राजू ने कहा कि सुशांत के केस की जांच अब सीबीआई करेगी, इससे सब लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब जांच सही दिशा में जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस केस की जांच को एक टाइम बाउंड के साथ की जाए. जिससे न्याय मिलने में देरी ना हो. राजू ने मीडिया को भी बधाई देते हुए कहा कि मीडिया ने इस केस को कभी भी ढीला नहीं पड़ने दिया. मीडिया अपनी पूरी ताकत के साथ इस केस को लड़ता रहा. उन्होंaने मुंबई पुलिस की जांच पर संदेह जताते हुए कहा कि किसी ने भी सुशांत की बॉडी को पंखे से लटका हुआ नहीं देखा. जिसने भी उनकी बॉडी को देखा बिस्तर पर पड़ा ही देखा. ये तमाम बातें शक पैदा कर रही थीं. राजू ने जांच में इतनी देरी से सबूतों के नष्ट किए जाने का भी संदेह जताया. उन्होंने कहा कि इतनी देर में सबूतों को नष्ट कर दिए गए होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सीबीआई ऐसे सबूतों को ढूंढ निकालने में भी सक्षम होगी.
उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में खींचतान हुई, वो सहीं नहीं था. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसमें अपनी प्रतिष्ठा को बीच में नहीं लाना चाहिए था, बल्कि दोषियों को सजा देने के लिए जांच में सहयोग करना चाहिए था. राजू ने इस दौरान पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर भी हमला किया. उन्होंने राजदीप के उस बयान की निंदा की, जो उन्होंने सुशांत को लेकर दिया था. उन्होंने कहा कि क्या न्याय पाने के लिए आदमी को बहुत मशहूर होना पड़ेगा, बहुत पॉवरफुल होना पड़ेगा. तभी आप उसके लिए आवाज उठाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved