नई दिल्ली। स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. टीवी और फिल्मों में अलग-अलग तरह पर 40 साल का अनुभव रखने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का मजाकिया अंदाज फैंस को हमेशा ही गुदगुदाने में कामयाब रहा है. अब राजू जल्द ही एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने के लिए टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का ये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की तरह कई सारे कॉमेडियन्स के साथ मिलकर बनाया गया शो नहीं होगा. बल्कि ये राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का एक सोलो शो होगा जिसमें सिर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ही हंसी के फुव्वारे चलाते दिखाई पड़ेंगे. जहां तक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के इस शो के टाइटल की बात है तो बता दें कि राजू के इस शो का टाइटल होगा, ‘हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव'(Hanste Raho With Raju Srivastava).
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने बताया, ‘आज लाफ्टर की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. हमारे पास नौकरी गंवा चुके वो लोग हैं जो हंसने का बहाना ढूंढ रहे हैं और कोरोना से संक्रमित हो चुके वो लोग भी जो हंसना चाहते हैं. हंसना सबसे अच्छी दवा है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved