• img-fluid

    ‘The Kapil Sharma Show’ की तर्ज पर Raju Srivastava ला रहे अपना शो, ये है नाम

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली। स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. टीवी और फिल्मों में अलग-अलग तरह पर 40 साल का अनुभव रखने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का मजाकिया अंदाज फैंस को हमेशा ही गुदगुदाने में कामयाब रहा है. अब राजू जल्द ही एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने के लिए टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
    राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का ये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की तरह कई सारे कॉमेडियन्स के साथ मिलकर बनाया गया शो नहीं होगा. बल्कि ये राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का एक सोलो शो होगा जिसमें सिर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ही हंसी के फुव्वारे चलाते दिखाई पड़ेंगे. जहां तक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के इस शो के टाइटल की बात है तो बता दें कि राजू के इस शो का टाइटल होगा, ‘हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव'(Hanste Raho With Raju Srivastava).
    राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने बताया, ‘आज लाफ्टर की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. हमारे पास नौकरी गंवा चुके वो लोग हैं जो हंसने का बहाना ढूंढ रहे हैं और कोरोना से संक्रमित हो चुके वो लोग भी जो हंसना चाहते हैं. हंसना सबसे अच्छी दवा है.’



    जहां तक लोगों के टीवी से OTT पर शिफ्ट होने की बात है तो राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने कहा, ‘हमें वक्त के साथ बदलते रहना चाहिए. बदलाव कुदरत का नियम है. हालांकि अभी ग्रोथ बहुत कम है लेकिन ग्रोथ बहुत बढ़ जाएगी अगर कॉमेडी की पहुंच OTT तक भी हो जाए. हमने फिल्में और टीवी शोज किए हैं तो अब OTT को भी छोड़ेंगे नहीं.’

    Share:

    Birthday special : निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे मशहूर अभिनेता Arbaaz Khan

    Wed Aug 4 , 2021
    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व निर्माता-निर्देशक अरबाज खान (Arbaaz Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन (birthday special) मना रहे हैं । बहुमुखी प्रतिभा के धनी अरबाज खान दिग्गज अभिनेता/प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर समीर खान और सुशीला चरक(सलमा खान) के बड़े बेटे एवं अभिनेता सलमान खान और सोहेल खान (Actors Salman Khan and Sohail Khan)  के भाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved