• img-fluid

    अभी तक होश में नहीं आए राजू श्रीवास्तव, डॉक्टर बोले- ब्रेन पर हुआ असर, हालत नाजुक

  • August 12, 2022

    नई दिल्‍ली । कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हेल्थ (Health) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा था. जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया. 24 घंटे बाद भी राजू श्रीवास्तव की कंडीशन क्रिटिकल (critical condition) बनी हुई है.

    क्रिटिकल है कंडीशन
    AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था. वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी हुई है. उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है.


    राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि ”वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं. उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है. पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है. हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं.”

    फिटनेस का ख्याल रखते थे राजू
    अंतरा ने बताया कि- ”मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सरसाइज करते हैं. कभी मिस नहीं करते हैं. उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वो बिल्कुल ठीक थे. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है.”

    AIIMS के डॉक्टर्स की टीम राजू श्रीवास्तव की देख-रेख में जुटी हुई है. हर कोई इस वक्त यही दुआ कर रहा है कि वो जल्दी से ठीक हो जाएं. बुधवार को राजू श्रीवास्तव के करीबी और कॉमेडियन सुनील ने भी सोशल मीडिया पर फैंस से उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की थी. इसके साथ ही लोगों से उनके ठीक होने की दुआ करने को भी कहा था.

    राजू श्रीवास्तव को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए. राजू कॉमेडी का महामुकाबला शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजू अपनी पत्नी के साथ नच बलिए के सीजन 6 में भी नजर आ चुके हैं. इन सब के अलावा राजू कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं.

    Share:

    कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के पाकिस्तान के नापाक प्लान में चीन भी शामिल, आतंकी संगठनों को दे रहा हथियार

    Fri Aug 12 , 2022
    नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) में अस्थिरता फैलाने के लिए चीन (China) अंतरराष्ट्रीय मंच से लेकर भारत की सीमाओं (borders of india) तक पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक प्लान (nefarious plan) में सीधा भागीदार बन गया है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े आला अधिकारियों का कहना है कि चीन की पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ मिलीभगत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved