मुंबई। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन से सिनेमाजगत में शोक की लहर है। बीते कई दिनों से मौत से जंग लड़ रहे राजू ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव के गुजर जाने के बाद से ही सेलेब्स और उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया (social media) पर याद कर रहे हैं और दिवगंत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। राजू कई लोगों के आइडल थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना ‘भगवान’ मानते थे?
राजू के लिए अमिताभ थे ‘भगवान’
राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में अगर कोई सबसे खास व्यक्ति था, तो वह शायद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। बच्चन की वजह से ही वह मुंबई आए, हास्य कला की दुनिया में खुद को स्थापित किया और उनका हस्ताक्षर आज भी श्रीवास्तव के घर में संजोकर रखा गया है। राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने कहा कि बच्चन उनके लिए ‘भगवान’ (‘God’) थे।
स्टेश के पुल और पार्क में थे सोते
राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने बताया, ‘राजू भाई रोजाना अस्पताल के बाहर खड़े हो जाते और बच्चन जी के लिए कामना करते। वह अमिताभ बच्चन जी को देखने आए थे क्योंकि वह उन्हें भगवान मानते थे।’ अमिताभ बच्चन ठीक होकर सेट पर लौट गए। और श्रीवास्तव ने यहीं रहकर मनोरंजन उद्योग में करियर बनाने का फैसला किया, जिसने उनका जीवन बदल दिया।’ दीपू ने कहा, ‘वह दादर स्टेशन के पुल और पार्कों में सोते थे और झोपड़पट्टी में रहते थे। वह शहर में होने वाले कॉमेडी शो के बारे में पता लगाने के लिए अखबारों के विज्ञापन खंगालते थे।’
बच्चन की वजह से हुई पिटाई
बता दें कि दीपू खुद भी मुंबई में हास्य कलाकार हैं। दीपू ने अपने बचपन के वर्षों को याद करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव बच्चन की एक भी फिल्म नहीं छोड़ते थे और फिल्म देखने के लिए स्कूल से भाग जाया करते थे। दीपू ने बताया, ‘हमारी मां कई बार इसके लिए उनकी पिटाई कर चुकी थीं। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान वह उनकी (बच्चन की) नकल उतारते थे। कानपुर में जब भी किसी बारात में अमिताभ बच्चन के गाने बजते थे, तो वह नाचने लगते थे।’ दीपू ने कहा यह शायद उनकी नियति थी कि उन्हें एक कॉमेडी शो में अपने पसंदीदा अभिनेता की नकल उतारने का काम मिल गया। मुंबई में हुए ऐसे ही एक शो में टी-सीरीज के गुलशन कुमार मौजूद थे।
घर में संजोकर रखे हैं हस्ताक्षर
दीपू ने आगे कहा, “भाई की कॉमेडी देखने के बाद, गुलशन कुमार ने उन्हें ऑडियो कैसेट शो ‘हंसना मना है’ की पेशकश की। उन्होंने टी-सीरीज और वीनस जैसे लेबल के लिए ऐसे लगभग 25 से 30 शो किए।” बाद के वर्षों में भी श्रीवास्तव का बच्चन के प्रति यह लगाव बरकरार रहा। दीपू ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के घर में आज भी एक तय जगह पर बच्चन का हस्ताक्षर संजोकर रखा हुआ है। उन्होंने कहा, “राजू भाई किसी भी शो के लिए जाने से पहले उनसे आशीर्वाद लेते थे।”
राजनीति में भी सक्रिय रहे राजू
गौरतलब है कि दस अगस्त को दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और तब से वे ‘वेंटिलेटर’ पर थे।राजू श्रीवास्तव कुछ समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। राजू श्रीवास्तव ने “मैंने प्यार किया”, “बाजीगर”, “बॉम्बे टू गोवा”, “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइय्या” और “मैं प्रेम की दीवानी हूं” जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved