प्रयागराज: पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल (Former BSP MLA Raju Pal) हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) में शुक्रवार को गोली मार दी गई. उनके अलावा दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल और एक अन्य शख्स की मौत हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. उमेश पाल के घर में घुसकर उन पर गोलियों की बौछार की गई है. बताया जा रहा है कि उन पर 16 राउंड फायरिंग हुई है. राजू पाल हत्याकांड मामले में आज उनको गवाही देनी थी. 4 बजे तक उमेश पाल कचहरी परिसर में ही मौजूद थे. उनकी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
घायल हालत में उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी मिली है कि उमेश पर सुलेम सराय स्थित उनके घर में घुसकर हमलावरों ने गोली मार दी. साल 2005 में पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में वह इकलौते गवाह थे. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है.
उमेश पाल पर हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिवारवालों का कहना है कि उमेश पाल पर यह हमला बाहुबली अतीक अहमद के कहने पर हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो पाए. परिवारवालों का कहना है कि उमेश पाल पर इस हमले में दो आरोपी है- पहला बाहुबली अतीक अहमद और देशवासी.
25 जनवरी 2005 को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. आज उसी हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर हमला हुआ है. जानकारी यह भी मिल रही है कि उमेश पाल पर बम और गोलियों से हमला हुआ है. इसके अलावा दो गनर भी हमले में घायल हो गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved