– 20 केस बताएं लेकिन सूची तक पेश नहीं की, 7 मुलजिमों को मिल चुकी बेल
इंदौर। करोड़ों के जमीन की हेराफेरी में फंसे राजू गाइड को एसटीएफ की चूक से जमानत मिल गई। उसने उस पर 20 क्रिमिनल केस दर्ज होने का हवाला दिया था किंतु उनकी कोई सूची अदालत में पेश नहीं की।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने इस साल राजू गाइड उर्फ सुभाष उर्फ राजेंद्र तोमर पिता देवीसिंह तोमर को ग्राम हरसोला में गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की जमीन की हेराफेरी के केस में गिरफ्तार किया था। वह 4 फरवरी से जेल में है। उसने सेशन कोर्ट में यह कहकर जमानत मांगी थी कि मामले में मुख्य आरोपी दमयंतीबाई सहित सात मुलजिमों को जमानत मिल चुकी है और चालान भी पेश हो चुका है, इसलिए समानता के आधार पर उसे भी जमानत दी जाएं। एसटीएफ की ओर से उस पर 20 केस दर्ज होने का हवाला देकर जमानत देने का विरोध किया गया था। जज रेणुका कंचन ने पाया कि एसटीएफ ने कोई सूची पेश नहीं की है और मामले में मुख्य मुलजिम सचिन सोनी, मनीष सोनी, दमयंतीबाई, अमित अग्रवाल व अन्य को पहले ही जमानत मिल चुकी है इसलिए मामले के गुण दोष पर विचार किए बिना उसे समानता के आधार पर उसे भी जमानत दी है। उसे एक लाख की जमानत और इतनी ही राशि का मुचलका पेश करने पर जमानत पर सशर्त रिहा करने का आदेश जारी किया है, इसमें बिना इजाजत देश से बाहर जाने पर भी पाबंदी रहेंगी।
सरकार की मालिकी की जमीन का मुलजिमों ने कर डाला सौदा
गोल्डन प्रोजेक्ट कंपनी की ग्राम हरसोला में करोड़ों की जमीन दो रिजोल्यूशन पास कर सचिन सोनी को आवंटित कर दी गई थी जबकि उसने कंपनी में कोई निवेश ही नहीं किया था। यह तथ्य सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी और जमीन पर सरकार का स्वामित्व हो गया था। इसके बावजूद 2003 में सचिन ने अपनी पत्नी विनीता के पक्ष में जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी विनिता ने 2006 में यह जमीन राजू को बेच दी थी राजू ने दमयंतीबाई से एग्रीमेंट कर इसे अमित अग्रवाल को 2 करोड़ 10 लाख में सौदा कर दिया था। इसमें से साढ़े 45 लाख रूपए राजू ने खुद रख लिए थे। मामला उजागर होने पर एसटीएफ ने धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेरी व उसकी साजिश रचने के जुर्म में केस दर्ज किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved