img-fluid

राजश्री प्रोडक्शन इंदौर में शूट करेगा वेब सीरिज, निर्देशक ने देखी लोकेशन

December 04, 2023

एक टीवी शो का शूट होगा इसी महीने शुरू
इंदौर।   पारिवारिक फिल्में (Family Films) बनाने के लिए पहचाने जाने वाले प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन (Production House Rajshree Production) भी अब इंदौर और आसपास की लोकेशन में शूट करने के लिए रूचि दिखा रहा है। अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए कल प्रोडक्शन हाउस के निर्देशक ने इंदौर (Indore) और आसपास की लोकेशन देखी।


निर्देशक पलाश वासवानी कल इंदौर में थे। वे राजश्री प्रोडक्शन हाउस की फिल्में और शो निर्देशित करते हैं। कल उन्होंने यहां की स्थानीय टीम के साथ इंदौर शहर की कुछ प्रमुख लोकेशन देखी, जिसमें राजबाड़ा भी शामिल है। इसी के साथ महेश्वर और उज्जैन की भी कुछ लोकेशन देखी गई है। सूत्रों के अनुसार, राजश्री प्रोडक्शन एक वेब सीरिज बनाने जा रहा है, जिसके लिए कई सीन इंदौर में शूट किए जाने की बात कही जा रही थी। कल लोकेशन देखने के बाद ये बात पुख्ता हो गई कि अगर सबकुछ सही रहा, तो आगामी फरवरी या मार्च से यहां शूट शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पलाश वासवानी ने ही सबसे ज्यादा पसंदीदा की गई वेब सीरिज ‘गुल्लक’ का निर्देशन किया है। इस सीरिज के दोनों भाग बहुत पसंद किए गए।

चिरंजीवी की टीम आएगी लोकेशन देखने
इंदौर की टीम के अनुसार, आने वाले दिनों में साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी की टीम भी यहां लोकेशन देखने के लिए आ सकती है। इसी साल यहां साउथ की दो फिल्मों शूट हुई हैं। एक फिल्म का कुछ हिस्सा, तो एक फिल्म पूरी ही लालबाग में शूट हुई थी। अब अगर चिरंजीवी की टीम आती है और लोकेशन पसंद करती है, तो साउथ की कुछ और फिल्में भी आने वाले समय में इंदौर के हिस्से में आ सकती हैं। दूसरी ओर एक टीवी धारावाहिक की टीम भी इसी हफ्ते लोकेशन देखने आ रही है, जिसका शूट भी अगले हफ्ते से शुरू कर दिया जाएगा। इंदौर के साथ ही मांडव और महेश्वर आज भी निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए हैं।

 

Share:

दिव्यांगों ने धूमधाम से मनाया विकलांगता दिवस

Mon Dec 4 , 2023
अधिकारियों की गैर हाजिरी में संस्थाओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी कराए इंदौर।  3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day) के मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओं में सांस्कृतिक व खेलकूद के आयोजन किए गए। दिव्यांगों ने जहां इन गतिविधियों का आनंद उठाया, वहीं स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved