img-fluid

किराना दुकान का ताला तोड़ राजश्री, सिगरेट चुरा ले गये चोर

November 08, 2021

  • रांझी क्षेत्र की घटना, एक ऑटो भी हो गया चोरी

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत देशी कलारी के सामने स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर, गल्ला पेटी के साथ गैस सिलेण्डर व राजश्री और सिगरेट के पैकेट चुरा ले गये। वहीं दूसरी घटना में आरोपी साई होण्डा के सामने रोड पर खड़े एक ऑटो को चुरा ले गये। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि मोहनिया निवासी जगतलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी देशी शराब दुकान के सामने किराना दुकान है। बीती रात दुकान बंद कर घर चला गया था। आज सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे, अंदर गल्ला पेटी व एचपी कंपनी का गैस सिलेण्डर गायब था, उसके साथ ही राजश्री व सिगरेट के पैकेट भी गायब थे।


वहीं घमापुर कांचघर चौक निवासी 38 वर्षीय नितिन कुमार चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ऑटो चलाता है। उसने ऑटो क्रमांक एमपी 20-आर-9134 श्रीराम फाइनेंस से चार माह पूर्व खरीदा था। जिसे उसका ड्राईवर हिमांशू सिंह राजपूत चलाता है, जो कि ऑटो को अपने पास ही रखता है। बीती रात हिमांशू ने उसके ऑटो को अपनी बुआ मंजू बर्मन के घर के सामने साई होण्डा के समीप रोड पर खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share:

बाप-बेटों को पीटा, दुकान में की तोडफ़ोड़

Mon Nov 8 , 2021
खितौला बाजार में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस जबलपुर। खितौला बाजार में कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर जैन स्टेशनरी की दुकान पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दुकान संचालक व उसके बेटों के साथ लाठी डंडो हमला कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। अन्य दुकानदारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved