img-fluid

‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को राजपूत नेता ने दी धमकी, क्षत्रियों को अपमान करने का लगाया आरोप

December 09, 2024

डेस्क। राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को धमकी दी, फिल्म पर ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए राज शेखावत ने कहा, ‘पुष्पा 2 फिल्म में ‘शेखावत’ की नकारात्मक भूमिका है, फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सैनिक तैयार रहें, फिल्म के निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा।’ दरअसल, फहाद फासिल ने फिल्म के खलनायक भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल से समुदाय का अपमान हुआ है। उन्होंने निर्माताओं से फिल्म से इस शब्द को हटाने की मांग की। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है। ‘शेखावत’ समुदाय को गलत रोशनी में पेश किया गया है। यह उद्योग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करता रहा है और उन्होंने फिर वही काम किया है।’


राज शेखावत ने कहा, ‘फिल्म निर्माताओं को फिल्म से ‘शेखावत’ शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए, अन्यथा करणी सेना उन्हें उनके घर में घुसकर पीटेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी।’ हालांकि, अभी तक इस मामले में निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी ओर पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार जलवा जारी है।

गुरुवार को जब से मेकर्स ने फिल्म रिलीज की है, तब से सिनेमा हॉल में हाउसफुल शो देखने को मिल रहे हैं। पुष्पा 2 की टीम के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर 294 करोड़ रुपये की भारी कमाई की। अपने दमदार कलेक्शन के साथ पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की ‘जवान’ के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसने ‘आरआरआर’ के 156 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अब तक की सबसे बड़ी घरेलू ओपनर बन गई।

Share:

नवंबर में घटी खुदरा महंगाई, सीपीआई मुद्रास्फीति 5.5% पर आ सकती है; रिपोर्ट में दावा

Mon Dec 9 , 2024
नई दिल्ली। नवंबर महीने की खुदरा महंगाई दर के आकड़ों में नरमी दिख सकती है। मॉर्गन स्टेनली ने एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति नवंबर में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत तक घट सकती है, जबकि अक्तूबर में यह 6.2 प्रतिशत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved