• img-fluid

    राजपथ का नाम बदलकर किया गया कर्तव्य पथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

  • September 07, 2022

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को अब कर्तव्य पथ के नाम से ही जाना जाएगा. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में इसका नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

    एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया था कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, जिसके बाद परिषद की बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई.

    एनडीएमसी की सदस्य मीनाक्षी लेखी ने बताया कि एनडीएमसी परिषद की एक विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. बीजेपी की लोकसभा सासंद लेखी ने कहा, ‘हमने विशेष परिषद बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.’


    एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था. उन्होंने कहा कि अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘कर्तव्य पथ’ कहा जाएगा.

    बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया. उसी वर्ष, औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया.

    Share:

    पाकिस्तान में और बिगड़ सकते हैं हालात, सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र हुए तबाह

    Wed Sep 7 , 2022
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और वह इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ (Flood) का सामना कर रहा है. हालात ये हैं क‍ि यहां कई स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से लोगों को सही तरह से चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved