img-fluid

विपक्षी दलों की एकजुटता पर राजनाथ सिंह का शायराना अंदाज में तंज

June 26, 2023

आगरा (Agara)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा है कि आज के ही दिन 25 जून 1975 को कांग्रेस ने आपातकाल (emergency) की घोषणा की थी। विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। भारतीय लोकतंत्र का वह सबसे काला दिन है। राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) रविवार को आगरा के कागारौल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा आज के ही दिन 1975 को कांग्रेस के समय इमरजेंसी लगी थी. जो लोकतंत्र पर काला धब्बा था, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बन रहा है और अमेरिका में भारत को बड़ा सम्मान मिला है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 80 करोड़ लोगों को मोदी सरकार में फ्री राशन मिल रहा है. वहीं 4 करोड़ घरों तक नल से पानी भी पहुंचाया गया और इसी क्रम में उन्होने यह भी कहा यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुई!



रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता पटना में बैठक कर रहे हैं। विपक्षी कह रहे हैं आपातकाल जैसे हालात हैं। मैं कहता हूं आंख में आंख डालकर राजनीति की जाती है। आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त’ बन रहा है। मोदी आज वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता हो गए हैं। यह हम सबका सम्मान है। पहले दुनिया भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेती थी। आज भारत कोई बात बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। पहली बार अमेरिका के दोनों सदनों को संबोधित करने का अवसर मोदी को मिला है।

राजनाथ ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बॉस कह कर बुलाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं और पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं। यह पूरे भारत और भारतवासियों का सम्मान है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और स्थानीय सांसद राजकुमार चाहर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसी दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी एकजुटता पर कहा कि एक शायर ने कहा- जुगनुओं ने शराब पी ली है, अब वो सूरज को भी गाली देंगे. ऐसे ही विपक्षी दलों को सत्ता का नशा चढ़ गया है, इसलिए वो पीएम मोदी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि लोकतंत्र का गला घोंटने का काम तो कांग्रेस ने किया था. साल 1975 में आपातकाल लगाया गया और लोगों को जेलों में डाला गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा क्या आपने कभी कल्पना की थी कि कोई सरकार ऐसी आयेगी जो देश में युगांतकारी और क्रांतिकारी सुधार लेकर आयेगी. आज मोदी जी ने यह करिश्माई काम देश में किया है. बीजेपी जो कहती है, वह करती है. हमने कहा था कि धारा 370 को समाप्त करेंगे. हमने करके दिखाया है. जम्मू और कश्मीर में जहां कभी तिरंगा लहराना मुश्किल था आज 370 समाप्त होने के बाद तिरंगा लहराया जा रहा है. नौ वर्षों का समय गुजर गया है. हमारे एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है. जबकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री तक को जेल में जाना पड़ा था.

Share:

मणिपुर हिंसाः सुरक्षाबलों का एक्शन तेज- 12 बंकर तबाह, 135 गिरफ्तार, मोर्टार-IED बरामद

Mon Jun 26 , 2023
इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur violence) में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है। इसी बीच पुलिस और सुरक्षा बलों (police and security forces) ने भी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन तेज (Action intensified against extremists) कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved