नई दिल्ली । भारतीय रक्षा मंत्री (Indian Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुंबई (Mumbai) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के विध्वंसक युद्धपोत (Destroyer Warship) आईएनएस सूरत (INS Surat) और युद्धपोत आईएनएस उदयगिरी (INS Udayagiri) का शुभारंभ किया (Launches) ।
मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस सूरत और युद्धपोत आईएनएस उदयगिरी के शुभारंभ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 और रूस और यूक्रेन के बीच चल रही उथल पुथल के बीच इन विध्वंसकों का शुभारंभ करना हमारी समुद्री क्षमता और आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 50 से अधिक जहाज और पनडुब्बियां बन रही हैं, और भारतीय नौसेना में लगभग 150 जहाज और पनडुब्बियां पहले से ही शामिल हैं। बता दें कि प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी के जहाज भारतीय नौसेना की अगली पीढ़ी के स्टेल्थ (रडार को चकमा देने में सक्षम) निर्देशित मिसाइल विध्वंसक हैं जिन्हें मुंबई में मझगांव डॉक्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved