दार्जिलिंग/नाथुला पास। चीन से तनातनी के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में भारतीय सेना के साथ दशहरा मना रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना सुकमा वॉर मेमोरियल पर पहुंचे और वहां ‘शस्त्र पूजा’ की। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा, ‘भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो। शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे’।
राजनाथ ने की सुकना युद्ध स्मारक पर ‘शस्त्र पूजा’
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक पर ‘शस्त्र पूजा’ किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित रहें।
सुकना युद्ध स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक पर पहुंचे। यहां सबसे पहले रक्षामंत्री ने सुकना युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वीर जवानों को याद किया।
रक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 25, 2020
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूंगा और शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा।’ रविवार सुबह रक्षामंत्री और सेना प्रमुख विशेष विमान से सिक्किम के लिए रवाना होंगे और वहां एलएसी से लगे फारवर्ड एरिया का दौरा करेंगे। दशहरे के मौके पर पर सैनिकों के साथ शस्त्र पूजन के बाद राजनाथ उन्हें संबोधित भी करेंगे।
बीआरओ की परियोजना का करेंगे उद्घाटन
अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित बुनियादी ढांचा परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया था, ‘पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग जा रहा हूं। मैं अग्रिम इलाकों का दौरा करूंगा और सैनिकों के साथ मुखातिब होउंगा। इस यात्रा के दौरान सिक्किम में एक बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बनाई गई सड़क का भी उद्घाटन करूंगा।’
दो दिन के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह
दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल और सिक्किम पहुंचे राजनाथ ने इससे पहले दार्जिलिंग के सुकना स्थित 33 वीं कॉर्प्स मुख्यालय पर भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय जवानों को संबोधित भी किया। दार्जिलिंग में 33वीं कॉर्प्स के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध चाहा। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से हमेशा इसको लेकर प्रयास किए गए लेकिन भारतीय जवानों ने सीमाओं, अखंडता और सार्वभौमिकता की रक्षा की खातिर समय-समय पर कुर्बानी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved