• img-fluid

    राजनाथ सिंह का दावा- 2022 के चुनाव में 2017 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

  • March 15, 2021

    लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को दावा किया कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2017 की अपेक्षा अधिक सीटों पर विजय प्राप्‍त करेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं, 2017 में हुये विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें जबकि इसके सहयोगी अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को क्रमश: नौ एवं चार सीटें मिली थी।


    रक्षा मंत्री ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन भाषण में कहा, ”बीजेपी में सबसे ताकतवर पन्‍ना प्रमुख (बीजेपी की सबसे निचली इकाई) हैं और समीक्षा करेंगे तो पाएंगे तो यह सिर्फ सत्ता हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का झुंड ही नहीं बल्कि एक जीवंत पार्टी है, जिसका एक राजनीतिक दर्शन है।” उन्होंने कहा, ”आप सीना ठोक कर कह सकते हैं कि दार्शनिक अवधारणा लेकर बीजेपी आगे बढ़ी है और सभी दलों का विभाजन हुआ लेकिन आज तक बीजेपी का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है।”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi AadityaNath) के कार्यों की सराहना करते हुए सिंह ने किसानों से कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिये हो सकता है। उन्होंने कहा कि ”बीजेपी का संकल्प किसानों की आमदनी दोगुनी करना है और किसी भी सूरत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त नहीं होगा। हम सभी किसान परिवार के ही हैं और कृषि जगत के हित के लिए जो होगा उसके संशोधन और समाधान के लिए हम तैयार हैं।”


    गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की कई सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान सौ दिन से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने चीन के मामले का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी सेना के जवानों ने शौर्य और पराक्रम के साथ संयम का परिचय दिया है और हम किसी पर आक्रमण करना नहीं चाहते हैं लेकिन अपनी भूमि पर कब्‍जा बर्दाश्त नहीं कर सकते।” सिंह ने दावा किया कि ”भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है।”

    Share:

    इम्यून सिस्टम मजबूत करने के साथ आंखो को स्‍वस्‍थ्‍य रखता है खरबूज के बीज, जानें अन्‍य फायदें

    Mon Mar 15 , 2021
    खरबूजा (Muskmelon Fruit) अपनी मिठास एवं स्वाद के लिए बहुत लोकप्रिय है। गर्मियों के दिनों में खरबूज (muskmelon) खाना अधिकतर सभी लोगों को पसंद होता है। यह फल न केवल हाइड्रेट रखने में मदद करता है, साथ ही इसके कई और भी हेल्थ बेनिफिट्स हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि खरबूज के बीजों (Melon […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved