भोपाल। उपचुनाव के घमासान में मंगलवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर भाजपा (BJP) को पछाड़ दिया है। कांग्रेस (Congress) ने खंडवा लोकसभा, जोबट और रैगांव से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। उधर भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा आज-कल में हो सकती है। प्रदेश संगठन ने मंगलवार दोपहर को चारों सीटों के लिए दावेदारों का पैनल बना कर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम तय हैं, सिर्फ घोषणा होना बाकी। चारों सीटों पर उम्मीदवार नवरात्र के पहले दिन 7 अक्टूबर को नामांकन पत्र (Nomination Letter) दाखिल करेंगे।
भाजपा के पैनल में दो-दो नाम
भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खंडवा लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा से 2-2 नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है। पैनल पर सहमति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कई दौर की बैठकें की थी। पैनल तैयार करने से पहले संगठन स्तर पर चुनाव प्रभारियों और स्थानीय नेताओं की राय ली गई थी।
शिवराज-वीडी शर्मा दाखिल कराएंगे नामांकन
चारों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा क्षेत्र से घोषित होने वाले प्रत्याशी का नामाकंन भरवाने जा सकते हैं। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विधानसभा के तीन में किसी एक उम्मीदवार के नामांकन दाखिले के दौरान मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। दो विधानसभा सीट पर पहले से कांग्रेस का कब्जा था। वहीं, एक लोकसभा और विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था। सभी सीटों पर 8 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वहीं, 30 अक्टूबर को वोटिंग है। ऐसे में अब प्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।
नवरात्र के पहले दिन भरेंगे नामांकन
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उम्मीदवारों के नाम तय हैं, सिर्फ घोषणा होना बाकी। उन्होंने कहा कि वैसे भी नवरात्रि आ रही है। फॉर्म तो नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही लोग भरेंगे। इसलिए भाजपा में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। प्रदेश की सरकार, जो कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और विकास के काम कठिन परिस्थितियों में, क्योंकि कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हुई है। सीएम ने कहा है कि पार्टी वंशवाद और परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है। पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं, न कोई गुटबाजी है। हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थानीय नेतृत्व, प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है। केंद्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से नाम फाइनल करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved