उज्जैन। मासूम बच्ची राजनंदनी की तांत्रिकों द्वारा हत्या करने के बाद आरोपियों को भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया है और वहाँ भी उनकी पिटाई हो सकती है तथा इससे बचाने के लिए अलग कक्ष में रखा गया है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कल कोर्ट में भी जब इन्हें पेश किया गया तो किसी तरह बचाया गया और वकीलों में भी आक्रोश था। लालच में आकर इन लोगों द्वारा एक मासूम बच्ची की हत्या की गई जिससे सर्वत्र आक्रोश व्याप्त है। कैदियों में भी इन हत्यारों को लेकर नाराजगी है।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के जेलर श्री गोयल ने बताया कि कल शाम को बालिका की हत्या के आरोपी रानू, उसका भाई अजय और प्रेमी विक्की ठाकुर की जेल में आमद हुई। तीनों के जेल आने की सूचना के बाद कैदियों में आक्रोश था और उनका कहना था कि आरोपियों को हमारे सामने लाओ, हम उन्हें सबक सिखाएँगे। जेल में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो, इसलिए चारों आरोपियों को अन्य बंदियों से दूर एक अलग कमरे में रखा हुआ है। इधर जेल में बंद कैदी आरोपियों को पीटने के लिए मौका तलाश रहे हैं। जेलर ने बताया कि बच्ची के हत्यारों को बचाने के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था जुटाई गई है। इधर महिला बंदी गृह में भी रानू और उसकी माँ निर्मला को अन्य महिला बंदियों से दूर पटक रखा है क्योंकि उनकी करतूत से महिला बंदी भी आक्रोशित हैं तथा कभी उन पर हमला कर सकती हैं।