img-fluid

तांत्रिक क्रिया में राजनंदनी को गला घोंटकर मारा

June 08, 2023

  • एसपी ने तंत्र क्रिया से मना किया-सीसीटीवी कैमरे में बोरे में ले जाते हुए आरोपी दिख रहा है-जघन्य हत्याकांड हुआ शहर में

उज्जैन। कमल कालोनी की 4 वर्षीय राजनंदनी बच्चों के साथ अटखेलियाँ कर रही थी और खेल रही थी तभी तांत्रिकों की नजर उस पर पड़ गई और एकांत में ले जाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी..अग्रिबाण को मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया है कि लड़की पगपायली थी और तांत्रिक क्रिया में इस तरह के बच्चों का उपयोग किया जाता है और यही हुआ..निर्ममता से आरोपियों ने मासूम को मार डाला। आज सुबह गुस्साएँ परिजनों ने प्रदर्शन भी किया तथा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है जिसमें एक महिला भी शामिल है। मंगलवार को दोपहर में चिमनगंज मंडी थाना अंतर्गत कमल कॉलोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की 4 वर्षीय बच्ची राजनंदिनी अचानक लापता हो गई थी। घटना के दूसरे दिन यानि बुधवार को सुबह उज्जैन पुलिस अलर्ट मोड पर आई और उज्जैन के सभी थाने बच्ची की तलाश में जुट गए। एसपी सचिन शर्मा स्वयं बच्ची के कमल कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचे थे। उज्जैन पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी बच्ची की खोज की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन पुलिस के अनुसार 100 डायल पर फोन आने के बाद पुलिस ने जूना सोमवारिया स्थित वाल्मीकि धाम रोड पर एक नाले से बोरे में बंद बच्ची की लाश बरामद की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। आज सुबह जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर कमल कॉलोनी के रहवासी और बच्ची के परिजन मौजूद थे। परिजन और रहवासियों ने बताया कि बच्ची की तांत्रिक क्रिया के लिए हत्या की गई है।


परिजनों के अनुसार बच्ची जन्म से ही पगपायली थी और तांत्रिक हमेशा इस तरह के जन्मे बच्चों पर तंत्र क्रिया अधिक करते हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी में रहने वाली महिला रानू का पड़ोस में ही रहने वाले युवक गणेश ठाकुर के घर आना जाना था। गणेश ठाकुर पहले जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहता था और इस पर जीवाजीगंज थाने में कई अपराध दर्ज हैं। महिला रानू का भाई अजय भी गणेश का दोस्त है। गणेश ठाकुर सट्टा भी लगाता है उसकी कई तांत्रिकों से पहचान है। घटना वाले दिन महिला रानू की एक्टिवा से ही बच्ची की लाश को पुलिस ने सीसीटीवी में ले जाते हुए देखा था। इसी आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई और उस पर तंत्र क्रिया की गई है। इस मामले में करणी सेना के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि बच्ची की तंत्र क्रिया के लिए ही हत्या की गई है। पुलिस इस पूरे मामले में हत्या के एंगल को देखते हुए ही जांच करे। इधर बच्ची की हत्या की घटना को लेकर कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि बालिका के हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला चलाया जाए और दो माह में उन्हें सजा दी जाना चाहिए। वहीं मृतका के पिता को शासन की ओर 11 लाख का मुआवजा दिया जाए। आज सुबह अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचकर कांग्रेस नेता ने उक्त मांग की।

क्षेत्रीय पार्षद ने कहा मैंने खड़े होकर टंकी खाली कराई टंकी में नहीं थी लाश
क्षेत्र के पार्षद और झोन क्रमांक दो के अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने अग्निबाण को बताया कि घटना के बाद मैंने स्वयं पड़ोस में रहने वाली महिला रानू के घर की पानी की हौज खाली करवाई थी लेकिन उसमें बच्चे की लाश नहीं थी।

Share:

हजारों लोग करते हैं शिखर दर्शन क्योंकि शास्त्रों में लिखा है इससे होता है पाप नाशनम्

Thu Jun 8 , 2023
इसी आधार पर बनी महाकाल शिखर दर्शन योजना, शीघ्र ही होंगे दूर से शिखर दर्शन उज्जैन। बाबा महाकाल के दर्शन और उनसे मनोकामना मांगने के लिए लाखों भक्त प्रतिदिन देशभर से उज्जैन आते हैं। कई भक्त तो ऐसे हैं जो प्रतिदिन नियमित दर्शन महाकाल के करते हैं लेकिन कई भक्त बाबा महाकाल के शिखर दर्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved