• img-fluid

    एक्टीवा पर लगाती हैं राजमा-चावल का स्टाल, पैसे नहीं तो फ्री में खिलाती हैं

  • September 26, 2020


    नई दिल्ली। इस कोरोना काल में जहां लोगों के पास पैसा नहीं है, जॉब छूट रही है। ऐसे में दिल्ली की रहने वाली सरिता कश्यप लोगों की मदद कर रही हैं। वे एक्टीवा पर राजमा-चावल का स्टाल लगाती है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आपको वो फ्री में खाना खिलाएंगी। आपको भूखा नहीं जाने देंगी। यही नहीं वे बच्चों को पढ़ाती भी हैं।

    अवानिश जो कि पेशे से आईएएस हैं, उन्होंने ये तस्वीर शेयर की। वो लिखते हैं, ये हैं पश्चिम विहार दिल्ली की सरिता कश्यप, पिछले 20 साल से ये अपनी एक्टीवा पर ‘राजमा-चावल’ का स्टाल लगाती हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो भी आपको ये भूखा नहीं जाने देंगी। खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं।’

    हमें मिली जानकारी के अनुसार, सरिता जी पहले एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करती थी। सिंगल मदर सरिता बीते कुछ वर्षों से नौकरी छोड़ अपनी एक्टीवा पर राजमा चावल का स्टॉल लगाती हैं। उनकी बेटी कॉलेज पढ़ती है। अगर जिसके पास पैसे नहीं होते तो सरिता जी उसे फ्री में ही राजमा-चावल खिला देती हैं। वो कहती हैं कि खा लो, पैसे जब कभी भी हों दे देना। यहां तक कि गरीब बच्चों को वो पढ़ाती भी हैं। वो इन बच्चों को राजमा-चावल भी खिलाती हैं। वो कहती हैं कि कमाई तो होती रहेगी लेकिन इस काम में आने के बाद जो लोगों को खाना खिलाने की खुशी है वो कहीं नहीं मिलती।

    वो कहती हैं, ‘एक दिन राजमा चावल बनाकर एक्टीवा पर लादे और पीरागढ़ी बेचने चली गईं। पहले उन्होंने सोचा कोई खरीदकर खाएगा तो ठीक है वरना वापस लौट आएंगी। पर पहले दिन ही रिस्पॉन्स अच्छा मिला। लोगों ने खाए। पैसे भी दिए। पैक भी करवाए। उनका बिजनेस चलने लगा। वो रोज पीरागढ़ी में मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ के नीचे स्कूटर पर राजमा चावल बेचने लगीं। अब वो अपना घर भी चला रही हैं। बेटी को भी पढ़ा रही हैं। साथ ही साथ आसपास गरीब बच्चों के लिए स्कूल की ड्रेस, किताबें और जूते भी खरीदकर देती हैं।

    Share:

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया टीम का ऐलान, कैलाश विजयवर्गीय पुनः महासिचव, देखिए पूरी लिस्ट

    Sat Sep 26 , 2020
        राम माधव की छुट्टी, तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद अपनी नई टीम का ऐलान किया है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved