राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा (Rajkummar Rao and Sanya Malhotra) की आगामी फिल्म ‘हिट -द फर्स्ट केस’ (hit -da pharst kes) इसी साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर जारी (trailer released) कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर को राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा की भी झलक है, जो उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव एक लापता किशोरी का केस सुलझाते दिख रहे हैं। इसी बीच राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड एकाएक गायब हो जाती है। फिल्म के ट्रेलर को देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved