नई दिल्ली: शादी का सीजन आते ही बॉलीवुड के गलियारों में भी शादी की गूंज सुनाई देने लगती है. हर साल कुछ सेलेब्स की शादी अफवाहें उड़ती और फिर मामला ठंडा पड़ जाता है, लेकिन इसी बीच कुछ सेलेब्स सच में शादी कर लेते हैं. ऐसा ही इस सीजन में भी हो सकता है.
ये तो हर किसी को पता है कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) एक-दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं और ये बातें किसी से छिपी नहीं हैं. ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि कपल जल्द शादी करने वाला है. दोनों जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने का फैसला कर चुके हैं.
राजकुमार राव चढ़ेंगे घोड़ी
ETimes में छपी खबर के अनुसार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. खबरों की मानें तो राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तारीख भी सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि 10 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस शादी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार इस फंक्शन में बेहद करीबी ही मौजूद रहेंगे.
10 साल से साथ हैं राजकुमार और पत्रलेखा
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) लगभग 10 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों बेहद लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक साथ फिल्म ‘सिटीलाइट’ में नजर आए थे. दोनों साथ में तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. यही नहीं दोनों साथ में वेकेशन मनाने भी जाते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं.
अजीब था पत्रलेखा का राजुमार के बारे में पहला ख्याल
पत्रलेखा (Patralekhaa) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और राजुमार राव (Rajkummar Rao) की शुरुआती बातचीत कैसी थी, ‘मैंने राजकुमार को पहली बार ऑन-स्क्रीन देखा जब मैंने ‘लव सेक्स और धोखा’ देखा. मैंने सोचा था कि फिल्म में उन्होंने जिस अजीब आदमी की भूमिका निभाई थी, वो असल में भी वैसे ही होंगे. उनके बारे में मेरी धारणा पहले ही धूमिल हो चुकी थी. उन्होंने मुझे बाद में बताया कि उन्होंने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा और सोचा, ‘मैं उससे शादी करने जा रहा हूं.’ यह विडंबनापूर्ण था.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved