फिल्म अभिनेता राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। यह फिल्म इंडस्ट्रियल श्रीकांत बोला की बायोपिक होगी।
राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू करेंगे। इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन हीरानंदानी करेंगे तो वहीं फिल्म को भूषण कुमार,कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू ने लिखी हैं।
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है। श्रीकांत जन्म से ही दृष्टिहीन हैं। उनके माता-पिता बहुत ही गरीब और अशिक्षित थे। उन्हें जन्म से ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उन्हें लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। श्रीकांत ने न सिर्फ अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की, बल्कि अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय दृष्टिहीन छात्र बनने का गौरव भी उन्हें हासिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved